Pratapgarh News : राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी भूतल परिवहन मंत्री से की मुलाकात, केन्द्रीय मंत्री से दर्ज कराई शिकायत

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी भूतल परिवहन मंत्री से की मुलाकात, केन्द्रीय मंत्री से दर्ज कराई शिकायत
UPT | विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी

Aug 07, 2024 18:59

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने बुधवार को केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पार्टी के सांसदों के साथ मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से...

Aug 07, 2024 18:59

Pratapgarh News : राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने बुधवार को केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पार्टी के सांसदों के साथ मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर जिले की लालगंज तथा रानीगंज कैथौला बाजार में नेशनल हाइवे के चिन्हीकरण के नाम पर प्राधिकरण द्वारा तोडफोड़ को लेकर गंभीर शिकायत दर्ज करायी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि लालगंज एवं रानीगंज कैथौला जिले की पुरानी बाजारें हैं।

व्यापारिक एवं कृषि क्षेत्र को पहुंचेगा भारी नुकसान
इन बाजारों में एनएच प्राधिकरण द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू करने से व्यापारिक एवं कृषि क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचेगा। कांग्रेस के कई सांसदों के साथ केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री से प्रमोद तिवारी की मुलाकात से इन बाजारों के व्यापारियों व लोगों को राहत की उम्मीद बंधी है। सांसद प्रमोद तिवारी की शिकायत पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये हैं कि दोनों बाजारों में बिना किसी अगले आदेश के कोई तोड़फोड़ न की जाय। वहीं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने भारतीय जीवन बीमा और मेडिकल बीमा प्रीमियम पर केन्द्र के जीएसटी टैक्स पर कड़ा हमला बोला है। वहीं उन्होनें जीएसटी अधिकारियों द्वारा विदेशी शाखाओं द्वारा घरेलू सेवाओं के तहत इंफोसिस पर अप्रत्यक्ष कर चोरी के सम्बन्ध में सरकार से जबाबदेही पर जोर दिया है।

कफन में भी टैक्स ले रही है सरकार
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने स्वास्थ्य सेवाओं तक पर जीएसटी टैक्स को लेकर सरकार की तल्ख आलोचना की है। उन्होनें कहा कि सरकार कफन तक में टैक्स ले रही है। बकौल प्रमोद तिवारी यह जनता के साथ खुली लूट है। वहीं उन्होंने संसद सत्र के दौरान राज्यसभा में सवाल दागा कि विदेशी शाखाओं के द्वारा देश के आईटी उद्योग को दी जाने वाली सेवाओं पर बत्तीस हजार चार सौ तीन करोड़ रूपये की जीएसटी नोटिस का औचित्य क्या है। उन्होंने कहा कि इससे बाजार में स्थिरता व निवेशकों के विश्वास की सुरक्षा पर चिंताजनक स्थिति बन गयी है। उन्होंने कहा कि यह नोटिस आईटी उद्योग के परिचालन मॉडल की गलतफहमी को पैदा कर गया है।

टैक्स चोरी को लेकर नीति और नियत स्पष्ट करनी होगी
विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सरकार से कहा कि विदेशी शाखाओ द्वारा भारतीय इकाई को प्रदान की जाने वाली सेवाएं जीएसटी के अधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि करोड़ों की यह नोटिस आईटी सेवाओं को कमजोर करने वाला अविवेकपूर्ण कदम है। सरकार को देश के सामने फौरन करोड़ों के इस प्रकार के टैक्स चोरी को लेकर नीति और नियत स्पष्ट करनी होगी। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का बयान बुधवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत किया गया है।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें