उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत 1134 अवर अभियन्ता, संगणक एवं फोरमैन के चयनित...
Pratapgarh News : डीएम ने जनपद के चयनित पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किया वितरण
Sep 05, 2024 00:10
Sep 05, 2024 00:10
इसी क्रम में जनपद के चयनित 05 अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी संजीव रंजन ने एनआईसी सभागार में नियुक्ति पत्र का वितरण किया। जिलाधिकारी ने जिन 05 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया उनमें सुरेन्द्र कुमार पटेल अवर अभियन्ता (सिविल), शोभित कुमार श्रीवास्तव अवर अभियन्ता (जल), सौरभ प्रताप सिंह अवर अभियन्ता (कृषि अभियन्त्रण), सूरज सिंह अवर अभियन्ता (कृषि अभियन्त्रण) व सन्दीप कुमार अवर अभियन्ता सम्मिलित है।
अपने -अपने विभागों में अपना योगदान प्रदान करें
इस दौरान जिलाधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि आप सभी पूरी लगन, ईमानदारी, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ अपने अपने विभागों में अपना योगदान प्रदान करें तथा विभागीय अधिकारी आपके कार्य सम्पादन में पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यो में आम जनमानस से मुलाकात, विभागीय पत्रावली, योजनाओं का सकुशल संचालन आदि महत्वपूर्ण कार्य होते है। सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कार्यो एवं दायित्वों का भलि-भांति निर्वहन करें और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें, लोगों की समस्याओं का निदान भी करें।
Also Read
15 Jan 2025 05:47 PM
घाटों पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए सफाई कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही शौचालयों में भी विशेष स्वच्छता व्यवस्था की जा रही है। इस बार महाकुम्भ को एक स्वच्छ महाकुम्भ के रूप में प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा गया है... और पढ़ें