Pratapgarh News : विधायक विश्वनाथगंज एवं डीएम ने नवनिर्मित 16 आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया लोकार्पण

विधायक विश्वनाथगंज एवं डीएम ने नवनिर्मित 16 आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया लोकार्पण
UPT | बैठक में मौजूद अधिकारी

Sep 05, 2024 00:27

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा माह सितंबर 2024 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा, जिसके क्रम में आज समग्र पोषण थीम पर आधारित पोषण माह का शुभारंभ....

Sep 05, 2024 00:27

Pratapgarh News :  बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा माह सितंबर 2024 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा, जिसके क्रम में आज समग्र पोषण थीम पर आधारित पोषण माह का शुभारम्भ एवं नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण लखनऊ में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया। ​​​​सजीव प्रसारण का अवलोकन विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य सहित समस्त सीडीपीओ द्वारा किया गया।




इसी क्रम में जनपद में नवनिर्मित 16 आंगनबाड़ी केन्द्रों (वित्तीय वर्ष 2022-23) का लोकार्पण विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल व जिलाधिकारी संजीव रंजन ने किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 05 बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विभागीय कार्यो, कुपोषण दूर करने में उनकी भूमिका जैसे महत्वपूर्ण कार्यो एवं दायित्वों के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। 

सितम्बर माह में पोषण माह का आयोजन किया जाना है। प्रत्येक दिवस की एक गतिविधि निर्धारित की गयी है जिसमें वृद्धि निगरानी बेहतर प्रशासन के लिये प्रौद्योगिकी, पोषण, पढ़ाई, ऊपर आहार, जन संवेदीकरण गतिविधियॉ जैसे थीम है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषण माह की थीम के सन्दर्भ में चर्चा की। 

Also Read

आगरा और प्रधानमंत्री मोदी  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

16 Sep 2024 10:28 PM

प्रयागराज यूपी को आठ कोच की नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला: आगरा और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से देशवासियों को सात वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसमें उत्तर प्रदेश को एक विशेष उपहार मिला। यूपी के लिए आठ कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली है। और पढ़ें