ससुराल व मायके पक्ष के बीच सुलह-समझौते की घंटो चली पंचायत पति की बेवफाई से नाराज तीन बच्चों की मां की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई...
Pratapgarh News : तीन बच्चों की मां ने लगाई फांसी, घरेलू विवाद में उठाया खौफनाक कदम
Dec 28, 2024 21:16
Dec 28, 2024 21:16
महेशगंज थाना क्षेत्र के तिरछा बाबूराय जहांपुर निवासिनी रीता देवी (35 वर्ष) पत्नी विजय बहादुर पटेल की दूसरी पत्नी थी। उसके तीन बच्चे थे। इसके बावजूद भी विजय बहादुर दूसरी महिलाओं के साथ ताक-झांक करता था। पत्नी रीता देवी ने एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंधों की चर्चा होने पर संदिग्ध परिस्थितियों में देखने पर पति-पत्नी के बीच विवाद व झड़प हो गयी।
शनिवार की सुबह पत्नी रीता देवी ने बच्चों को तैयार करके सुबह लगभग 8 बजे स्कूल भेज दिया। उसके बाद लगभग साढ़े 8 बजे रीता देवी के संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मौत हो गई। रीता देवी के शरीर पर चोट व गले पर निशान पाए जाने पर लोगों में आम चर्चा रही कि रीता देवी की मौत फांसी का फंदा लगाने से हुई है। सूचना पर पहुंचे हथिगवां थाना क्षेत्र के मस्तापुर कैमा गांव के मृतका के पिता धुन्नी लाल पटेल समेत परिजन बेटी रीता देवी के ससुराल तिरछा गांव पहुंचे।
मायके पक्ष के लोग भड़क उठे
बेटी मृतका रीता देवी की मौत के बारे में जानकारी होने पर मायके पक्ष के लोग भड़क गए। दोनों पक्षों में सुलह-समझौते के लिए घंटो पंचायत चलती रही कि मृतका का पति विजय बहादुर पटेल मृतका के तीनों बच्चों प्रिंस अंश व यस के नाम जमीन का बैनामा करे, तो हम लोग कोई विधिक कार्रवाई नहीं करेंगे। इसी को लेकर घर पर ही कई घंटे तक पंचायत चलती रही। पुलिस को घटना की सूचना तक भी नहीं दी गई। इसी दौरान महेशगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह को घटना की जानकारी हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचायत को बंद कराकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी
मृतका रीता देवी की गला दबाकर हत्या की गई या फिर वह स्वयं फांसी के फंदे पर झूल गई। यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा, उसकी मौत किस तरह से हुई है। पुलिस अगर ईमानदारी से जांच करेगी तो सच्चाई का पता अपने आप लग जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक मृतका के परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।
Also Read
1 Jan 2025 07:15 PM
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में इस बार एक नई और अनोखी पहल देखने को मिलेगी। अलीगढ़ की जेल में बंद कैदियों के बनाए ताले और लकड़ी के सामान महाकुंभ में प्रदर्शित होंगे... और पढ़ें