Pratapgarh News : प्रमोद तिवारी ने कहा- तीन काले कृषि कानूनों पर बीजेपी सांसद का बयान शीर्ष नेतृत्व के खतरनाक एजेण्डे का संकेत

प्रमोद तिवारी ने कहा- तीन काले कृषि कानूनों पर बीजेपी सांसद का बयान शीर्ष नेतृत्व के खतरनाक एजेण्डे का संकेत
UPT | राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी

Sep 25, 2024 20:19

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने किसानों का मालिकाना हक छीनने वाले तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर बीजेपी सांसद के बयान पर...

Sep 25, 2024 20:19

Pratapgarh News : राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने किसानों का मालिकाना हक छीनने वाले तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर बीजेपी सांसद के बयान पर मोदी सरकार की तल्ख घेराबंदी की है। उन्होंने भाजपा की सांसद कंगना रनौत के निरस्त किये गए इन तीनों कृषि कानूनों की वापसी के इरादे को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के किसान विरोधी एजेण्डे का खतरनाक उजागर होना करार दिया है।



राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि काले कृषि कानूनों को वापस कराने के लिए देश किसान आंदोलन में साढ़े सात सौ किसानों ने अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि साल भर से अधिक के किसान आंदोलन के चलते ही किसी तरह किसानों को अपनी खेती के मालिकाना हक को बचाए रखने मे बडी कुर्बानी के बाद सफलता मिल सकी।

किसानों को आतंकवादी कहकर अपमानित किया : प्रमोद तिवारी
विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा के सशक्त शीर्ष नेतृत्व की करीबी सांसद कंगना का यह बयान साफ तौर पर यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार तीनों कृषि काले कानूनों को वापस लाने का अभी भी खतरनाक प्लान अंदर ही अंदर आगे बढ़ा रही है। उन्होने कहा कि इसके पहले भी बीजेपी की सांसद कंगना रनौत किसान आंदोलन में किसानों को आतंकवादी कहकर अपमानित कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा यह कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकती कि उसकी ही पार्टी की सांसद का बयान निजी तौर पर है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सांसद कंगना पर कार्रवाई करने का साहस नहीं रखती तो स्पष्ट है कि वह किसानों के हितों पर हो रहे हमले में दोहरा चरित्र रखती आ रही है।

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर कहा कि कंगना रनौत को मोदी सरकार द्वारा पदमश्री पुरस्कार का मिलना साफ तौर पर बीजेपी सांसद का पार्टी नेतृत्व में मजबूत पकड़ साबित करता है। उन्होंने तंज कसा कि मोदी सरकार ने बड़े बड़े मशहूर अभिनेता एवं अभिनेत्रियों को पदमश्री नहीं दिया किन्तु लगता है कि किसानों के खिलाफ हर समय जहर उगलने का कंगना को पदमश्री का ईनाम जरूर दिया गया था।

मासूम बच्चों के यौन उत्पीड़न को लेकर बोला हमला 
वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने यूपी में खाने पीने की चीजों में मिलावट के तथ्य उजागर होने पर भी सरकार की घेराबंदी की। उन्होंने कहा कि आम आदमी की जरूरत के लिए खाने पीने की चीजों के साथ दवाओं तक में जीएसटी की चोट पहुंचाने वाली भाजपा लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा से भी खिलवाड कर रही है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने महाराष्ट्र मे भाजपा के गठबंधन वाली एकनाथ शिंदे सरकार पर भी मासूम बच्चों के यौन उत्पीड़न को लेकर कडा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपने फैसले मे सरकार को कड़वी नसीहत दी है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में स्टाफकर्मी द्वारा दो मासूम छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना से बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकारी प्रबन्धन की असफलता को शर्मनाक बना गया है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों तक में बच्चों की सुरक्षा से देशवासियों की चिन्ता को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी भाजपा राज में कानून और व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

Also Read

कोर्ट ने 4 नवंबर तक सीलबंद लिफाफ में मांगी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

25 Sep 2024 08:58 PM

प्रयागराज सीबीआई को मिली वेरिफिकेशन सेंटर के फर्जीवाड़े की जांच : कोर्ट ने 4 नवंबर तक सीलबंद लिफाफ में मांगी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निहारिका इंटरप्राइजेज के तहत संचालित फोटो वेरिफिकेशन सेंटर के फर्जीवाड़े की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंप दी है। यह निर्णय न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने अमरोहा के गुरेंद्र उर्फ गोलू की पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया। और पढ़ें