डीएम ने की छात्रवृत्ति योजना पर बैठक : शिक्षण संस्थानों को दिए दिशा-निर्देश, कहा-पात्र छात्रों को मिलेगा समय पर लाभ

शिक्षण संस्थानों को दिए दिशा-निर्देश, कहा-पात्र छात्रों को मिलेगा समय पर लाभ
UPT | डीएम ने की छात्रवृत्ति योजना पर बैठक

Dec 30, 2024 18:35

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने तुलसीसदन सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्राचार्यों से पूर्वदशम्, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को दिए जाने वाले लाभ...

Dec 30, 2024 18:35

Pratapgarh News : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने तुलसीसदन सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्राचार्यों से पूर्वदशम्, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को दिए जाने वाले लाभ के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना
नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 9-10) के तहत छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी तक किए जाएंगे, जबकि शिक्षण संस्थान 20 जनवरी तक इन आवेदन पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित और अग्रसारित करेंगे। इस योजना में, अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आय सीमा 2.50 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना
वहीं, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों द्वारा 31 मार्च तक और सामान्य वर्ग के छात्रों द्वारा 11 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। शिक्षण संस्थानों द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों के आवेदन 16 अप्रैल तक और सामान्य वर्ग के छात्रों के आवेदन 23 जनवरी तक ऑनलाइन सत्यापित और अग्रसारित किए जाएंगे। द्वितीय चरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग के छात्रों के ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक किए जाएंगे और शिक्षण संस्थानों द्वारा 25 जनवरी तक इन आवेदन पत्रों को सत्यापित और अग्रसारित किया जाएगा। दशमोत्तर योजना में अनुसूचित जाति की आय सीमा 2.50 लाख रुपये और सामान्य वर्ग की आय सीमा 2.00 लाख रुपये निर्धारित की गई है।



जिलाधिकारी का निर्देश
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बैठक के दौरान प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि पात्रता के बावजूद छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाता है, तो यह एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छात्रवृत्ति के लिए जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनका समाधान किया जाए।

वश्यक दस्तावेज छात्रों को समय से उपलब्ध कराए जाएं
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि जिन शिक्षण संस्थानों में पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन लंबित हैं, उनका निराकरण 20 से 25 जनवरी तक अवश्य किया जाए। उन्होंने प्रधानाचार्यों से यह भी कहा कि छात्रवृत्ति आवेदन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज छात्रों को समय से उपलब्ध कराए जाएं ताकि वे किसी भी परेशानी का सामना न करें। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्राचार्य एन सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी सरोज, डॉ. विन्ध्याचल सिंह, डॉ. मो. अनीस सहित कई शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Also Read

हाईकोर्ट में DGP और गृह सचिव ने दिया जवाब, पुलिस मुख्यालय में तैनात है महिला अधिकारी

4 Jan 2025 10:50 PM

प्रयागराज 'IPS इल्मा ने खुद पत्र लिखकर मांगा था ट्रांसफर ' : हाईकोर्ट में DGP और गृह सचिव ने दिया जवाब, पुलिस मुख्यालय में तैनात है महिला अधिकारी

हिमाचल हाईकोर्ट में शनिवार को एसपी बद्दी इल्मा अफरोज की तत्काल नियुक्ति के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट में राज्य के गृह सचिव और डीजीपी ने एडवोकेट जनरल के माध्यम से जवाब पेश किया... और पढ़ें