रानीगंज कैथौला बाजार में खाद की दुकानों पर अचानक कृषि मंत्री के पहुंचने से हडकंप मच गया। मंत्री ने दुकानदारों से डीएपी खाद के बारे में पूछताछ करते हुए स्टॉक रजिस्टर को चेक किया...
Pratapgarh News : खाद की दुकानों पर अचानक पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री, डीएपी की उपलब्धता खंगाली, मचा हड़कंप
Nov 21, 2024 02:08
Nov 21, 2024 02:08
दुकानें बंद कर भागे विक्रेता
खाद विक्रेता गोविन्दबाबू केसरवानी और तीरथ केसरवानी की दुकान पर पहुंचकर कृषि मंत्री शाही ने डीएपी खाद की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। दुकानदारों ने डीएपी होने से इंकार किया तो मंत्री ने स्टॉक रजिस्टर से हकीकत खंगाली। कृषि मंत्री के बाजार में पहुंचने की जानकारी से खाद विक्रेताओं मे हडकंप मच गया। खाद दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर रफूचक्कर हो गए।
डीएपी खाद की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की
इसके पश्चात कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का काफिला कौशिल्यापुर स्थित कृषि सेवा केन्द्र और शीतलमऊ लालगंज स्थित साधन सहकारी समिति पर भी रुका। मंत्री ने यहां कर्मचारियों से खाद के वितरण व उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी समेत विभागीय अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Read
21 Nov 2024 06:07 PM
योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए इस बार पहली बार बड़े स्तर पर इस महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन करने जा रही है। महाकुंभ में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा... और पढ़ें