पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी की पहल पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन के निर्देशानुसार जनपद प्रतापगढ़ के शिवगढ़ ब्लॉक स्थित मां बराही देवी धाम के सई नदी के घाट सहित नदी की सफाई का कार्य किया गया।
सई नदी की सफाई के लिए चला अभियान : प्रदूषण से बचाने की अपील, स्वच्छता का दिया संदेश
Nov 10, 2024 21:46
Nov 10, 2024 21:46
नदी की सफाई शुरू हुई
पंचायतीराज विभाग के सहयोग से पर्यावरण सेना ने सुबह से ही समुदाय के साथ मिलकर नदी की सफाई शुरू की और सभी ने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सई नदी की सफाई की और पर्यावरणीय स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे ने कहा कि समाज की यह पहल सराहनीय है और हम सभी को इसमें भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने पर्यावरणीय स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग देने का आह्वान किया।
प्रदूषण से बचाने की अपील
पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने अभियान के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि पर्यावरणीय स्वच्छता अपनाए बिना स्वस्थ समाज की स्थापना संभव नहीं है। नदियों की स्वच्छता और सुरक्षा आवश्यक है। इसके लिए हमें स्वयं जागरूक होना होगा और स्वच्छता के लिए समय देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नदियों के बिना जलवायु संरक्षण संभव नहीं है। हमें हर हाल में नदियों को प्रदूषण से बचाना होगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान शाहिदा बेगम, एडीओ पंचायत राजेश सिंह, श्रीकांत तिवारी, शैलेश गिरि, अनूप पटेल, मुकेश पटेल, नमन कुमार तिवारी और अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Also Read
14 Nov 2024 11:29 AM
छात्रों और पुलिस के बीच फिर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच हुई इस झड़प में छात्रों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस पर बैरिकेडिंग और अन्य वस्तुएं फेंकी। और पढ़ें