राहुल गांधी के 'खटाखट' वाले बयान पर पीएम मोदी का तंज : बोले- देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं

बोले- देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं
UPT | राहुल गांधी के 'खटाखट' वाले बयान पर पीएम मोदी का तंज

May 16, 2024 21:12

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की लालगंज लोकसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर उन पर तंज भी कसा।

May 16, 2024 21:12

Short Highlights
  • राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी का तंज
  • लालगंज में जनसभा को किया संबोधित
  • संबोधन में कई बार खटाखट बोले पीएम
Pratapgarh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की लालगंज लोकसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर उन पर तंज भी कसा। आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में पड़ने वाली लालगंज लोकसभा सीट पर छठवें चरण में 25 मई को मतदान होना है। पीएम मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

राहुल पर क्या बोले पीएम मोदी?
दरअसल राहुल गांधी ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि हिंदुस्तान के सारे ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को एक साल का 1 लाख रुपये खटाखट-खटाखट-खटाखट उनके बैंक अकाउंट में दे देंगे। इसी बयान पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा- 'महलों में पैदा होने वाले इन शहजादों को न मेहनत की आदत है और ना ही नतीजे लाने की। इसलिए ये कहते हैं देश का विकास अपने आप होगा- खटाखट-खटाखट। ये सोचते हैं कि भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा- खटाखट-खटाखट। ये सोचते हैं कि नए हाईवे अपने आप बन जाएंगे- खटाखट-खटाखट। ये सोचते हैं कि भारत से गरीबी दूर हो जाएगी- खटाखट-खटाखट।'
 
संबोधन में कई बार खटाखट बोले पीएम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसने के लिए कई बार खटाखट-खटाखट शब्द जा जिक्र किया। उन्होंने आगे कहा- 'कोई इनको बता दो कि रायबरेली की जनता भी इनको खटाखट खटाखट भेजेगी घर। अमेठी से गए, रायबरेली से भी जाएंगे। देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं है। आपसे नहीं हो पाएगा। 4 जून के बाद मोदी सरकार तो बनेगी ही, इंडी गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा खटाखट खटाखट। पराजय के बाद बलि के बकरे को खोजा जाएगा खटाखट खटाखट। लखनऊ और दिल्ली वाले शहजादे गर्मियों की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे, खटाखट खटाखट।'

सपा पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा- 'सपा सरकार में UP में वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया चलता था। हर डिस्ट्रिक्ट में अलग माफिया का साम्राज्य होता था, हर जिला इन्होंने अलग-अलग माफियाओं को ठेके पर दे रखा था। लेकिन जब से योगी जी और उनके साथी सरकार में आए हैं, यहां पूरा माहौल बदल गया है। अब जनता नहीं डरती, माफिया डरते हैं।' उन्होंने आगे कहा- 'इंडी गठबंधन वाले देश से भाजपा-एनडीए की स्थिर सरकार हटाना चाहते हैं। इनके पास सरकार चलाने का क्या फॉर्मूला है? इनका फॉर्मूला है, 5 साल में 5 पार्टियों के 5 PM बनाएंगे, यानी हर साल एक नया PM'

Also Read

ब्लैकलिस्टिंग में न्याय के सिद्धांतों का पालन अनिवार्य, राज्य संस्थाओं को निष्पक्षता और तर्कसंगतता बरतने का निर्देश

27 Jul 2024 02:51 PM

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : ब्लैकलिस्टिंग में न्याय के सिद्धांतों का पालन अनिवार्य, राज्य संस्थाओं को निष्पक्षता और तर्कसंगतता बरतने का निर्देश

न्यायमूर्ति शेखर बी. सराफ और न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि न्यायालयों को रिट क्षेत्राधिकार का प्रयोग करते समय ब्लैकलिस्टिंग आदेशों की जांच करने का अधिकार... और पढ़ें