मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि वह भाजपा या समाजवादी पार्टी किसी के भी पक्ष में वोट करने के लिए समर्थकों को नहीं कहेंगे। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि राजा भैया भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी...
लोकसभा चुनाव को लेकर राजा भैया का बयान : 'किसी दल को समर्थन नहीं, अपने विवेक से वोट दें कार्यकर्ता'
May 14, 2024 21:34
May 14, 2024 21:34
- किसी पार्टी से हमारा गठबंधन नहीं है : राजा भैया
- सपा, भाजपा ने मांगा था समर्थन : रघुराज प्रताप सिंह
मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि वह भाजपा या समाजवादी पार्टी किसी के भी पक्ष में वोट करने के लिए समर्थकों को नहीं कहेंगे। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि राजा भैया भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन कर सकते हैं। लेकिन इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि राजा भैया ने इस बात का जिक्र किया की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दोनों उनसे समर्थन मांगने के लिए आए थे, लेकिन उन दोनों नेताओं को राजा भैया ने अपनी बातें बता दी।
किसी से हमारा गठबंधन नहीं है - राजा भैया
दरअसल राजा भैया का प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीट पर अच्छा प्रभाव है। जिस कारण से पार्टियां उनका समर्थन चाहती हैं। लेकिन राजा भैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनसत्ता दल का कोई प्रत्याशी कौशांबी साथ ही प्रतापगढ़ से चुनाव नहीं लड़ रहा है, और ना ही किसी पार्टी से हमारा गठबंधन हुआ है। इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने विवेक से वोट करें। इसके अलावा राजा भैया ने कहा कि मैं इसकी गारंटी नहीं ले सकता कि मैं किसी को वोट करने के लिए कहूंगा और जीतने के बाद वह आपका ध्यान रखेगा या नहीं। इसलिए मैं किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करूंगा।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें