पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश ने सोमवार को बेल्हा देवी घाट का निरीक्षण किया।
Pratapgarh News : छठ पर्व के लिए बेल्हा देवी घाट पर सुरक्षा और साफ-सफाई की तैयारियां पूरी, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Nov 06, 2024 19:33
Nov 06, 2024 19:33
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
इस अवसर पर, सीओ नगर ने घाटों पर होने वाली भीड़ और संभावित समस्याओं से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार प्रशासन विशेष ध्यान देगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, जल सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और अन्य जरूरी इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया।
ट्रैफिक और सुरक्षा को लागू करने के निर्देश
सीओ नगर ने अधिकारियों को आदेश दिए कि जल सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए और घाटों के आसपास पर्याप्त संख्या में जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
6 Nov 2024 08:19 PM
हाकुंभ के आयोजन की तैयारी में उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं... और पढ़ें