प्रतापगढ़ में आयोजित हिंदू राष्ट्रोत्कर्ष संगोष्ठी में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अपने बयान से सनसनी फैला दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद का तीखा बयान : मुझसे भिड़ने वाला चकनाचूर हो जाता, मोदी और योगी पर भी साधा निशाना
Oct 26, 2024 14:23
Oct 26, 2024 14:23
'आतंकवादी को शंकराचार्य का रूप देने' का आरोप
शंकराचार्य ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मोदी और योगी सरकार पर आरोप लगाया कि एक कथित आतंकवादी को शंकराचार्य का रूप देकर देश-विदेश में भ्रमण कराया जा रहा है। इसे उन्होंने "देशद्रोह" करार दिया और सवाल उठाया कि योगी आदित्यनाथ को ऐसा करने का अधिकार किसने दिया। उन्होंने कहा, "जब मैं किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री नहीं बना सकता तो योगी जी को यह अधिकार किसने दिया है कि वह एक आतंकवादी को शंकराचार्य बना दें?" इस तीखे सवाल के बाद जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि वे किसे आतंकवादी कह रहे हैं तो उन्होंने इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया और चुप्पी साध ली।
गौ-रक्षा और देवस्थानों को लेकर उठाए सवाल
स्वामी निश्चलानंद ने प्रधानमंत्री मोदी पर गौ-रक्षा के नाम पर जनता का समर्थन हासिल करने और बाद में गौ-रक्षकों को "गुंडा" करार देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा "गौ-रक्षा के लिए आए मोदी अब गौ-हत्या के एजेंट बन गए हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद गौ-रक्षकों को गुंडा कहा जा रहा है, जो निंदनीय है।" साथ ही उन्होंने धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर भी मोदी सरकार की आलोचना की। शंकराचार्य ने कहा कि काशी और पुरी जैसे पवित्र स्थलों में विकास कार्यों के नाम पर तोड़फोड़ की जा रही है, जिससे सनातन परंपराओं को खतरा है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भी दी प्रतिक्रिया
राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी शंकराचार्य ने विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वे राम मंदिर के उद्घाटन में सम्मिलित नहीं होंगे क्योंकि राजनेताओं के आचरण और उद्देश्यों में एक स्पष्ट अंतर है। शंकराचार्य ने स्पष्ट किया कि वे राम मंदिर में न जाकर उस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा, "मोदी जी मूर्ति को स्पर्श करेंगे। मैं वहां ताली बजाकर जय-जय करूंगा, लेकिन मुझे अपने पद की गरिमा का ध्यान है। इसलिए मेरा जाना उचित नहीं है। राजनेता अपने दांव खेलते रहते हैं।"
Also Read
24 Nov 2024 09:30 PM
कृपालु महाराज की बेटी के निधन पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। और पढ़ें