दिल्ली जा रही पदमावत एक्सप्रेस के इंजन से लगी दूसरे बोगी के निचले हिस्से में शनिवार को अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। इसी के साथ चिंगारी भी निकलना शुरू हो गई...
Pratapgarh News : पदमावत एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी के नीचे उठी चिंगारी, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
Aug 12, 2024 02:06
Aug 12, 2024 02:06
रात आठ बजे प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से छूटी थी ट्रेन
जिसके बाद किसी तरह फायर किट का इस्तेमाल करके आग को बुझाया गया। अगर देर हो जाती तो ट्रेन आग की चपेट में आ सकती थी। घटना के कारण ट्रेन रात के वक्त सुनसान इलाके में करीब एक घंटे तक खड़ी रही। उसके बाद लखनऊ की ओर रवाना हुई। पद्मावत एक्सप्रेस रात करीब आठ बजे मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से छूटी थी।
चक्के का ब्रेक पैड लॉक होने के कारण ऐसा हुआ हादसा
प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से आधे घंटे चलने के बाद जगेसरगंज और मां चंद्रिका देवी धाम रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि चक्के का ब्रेक पैड लॉक होने के कारण ऐसा हुआ था। यह दो वजह से हो सकता है। पहला चेन पुलिंग होने पर, दूसरा चलते समय गाड़ी का ब्रेक रिलीज न किया गया हो। अगर कुछ देर और ट्रेन चलती तो आग बढ़ सकती थी। फिलहाल डीआरएम लखनऊ ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने घटना की जांच का निर्देश दिया है।
Also Read
15 Jan 2025 04:04 PM
विदेश मंत्रालय की एक पहल के तहत 10 देशों का 21 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल 15 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेगा। प्रतिनिधिमंडल में फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि शामिल हैं। और पढ़ें