थाना समाधान दिवस : डीएम ने कहा-शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान करें, लापरवाही पर लेखपाल को फटकारा

डीएम ने कहा-शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान करें, लापरवाही पर लेखपाल को फटकारा
UPT | थाना समाधान दिवस पर लोगों की शिकायतें सुनते अधिकारी।

Nov 09, 2024 23:29

थाना समाधान दिवस पर थाना कोतवाली देहात में डीएम व अन्य अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2 शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

Nov 09, 2024 23:29

Pratapgarh News : जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली देहात में पहुंचकर दूर-दराज से आये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से समाधान करायें। थाना समाधान दिवस में कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2 शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। 

राजस्व कार्यों में लापरवाही न बरतने को कहा 
थाना समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनने के बाद यह प्रकरण सामने आया कि लेखपाल पुष्पा सिंह द्वारा राजस्व कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल पुष्पा सिंह को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित किया कि राजस्व कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शिकायतकर्ता राजकुमार सिंह निवासी मेदनवा बनवीर कांक्ष ने शिकायत किया कि प्रार्थी के पड़ोसी चन्दन सिंह, नन्हू सिंह, नानबाबू सिंह प्रार्थी की आबादी के जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की नियत से जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर एवं एसओ कोतवाली देहात को निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शिकायत का निस्तारण करायें।

जिलाधिकारी ने एसओ कोतवाली देहात को नियमानुसार कार्रवाई को कहा 
शिकायतकर्ता हरिशंकर सरोज निवासी पूरेमुस्तफा खां (पठान का पुरवा) ने शिकायत किया कि वह 1/3 का हिस्सेदार है व विपक्षी नफीस का 1 हिस्सा है। विपक्षी धोखे से 1/2 का हिस्सेदार हो गया है। उसको न कोई नोटिस मिला व न कोई सम्मन मिला, विपक्षी एक तरफा मुकदमा कर डिग्री ले लिया। उसको जब पता चला तो मुकदमा कर स्थगन आदेश करा दिया, वह अपने हिस्से पर काबिज है। प्रार्थी ने दीवानी में मुकदमा दायर कर दिया है जिसमें 19 दिसंबर 2024 को पेशी है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ कोतवाली देहात को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। 
   
किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए 
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर राजस्व सम्बन्धित प्रकरणों का बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करायें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो फरियादी भी अपनी समस्या लेकर आये उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण किया जाये, किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाये और उसका समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाये। 

Also Read

छात्रों के आंदोलन का चौथा दिन, सपा प्रमुख के आने से पहले बल का किया जा रहा प्रयोग

14 Nov 2024 09:21 AM

प्रयागराज 🔴 UPPCS Protests Live : छात्रों के आंदोलन का चौथा दिन, सपा प्रमुख के आने से पहले बल का किया जा रहा प्रयोग

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थियों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी है... और पढ़ें