लालगंज में चकबंदी न्यायालय की स्थापना : वकीलों में खुशी की लहर, बांटी मिठाई, डीएम का जताया आभार

 वकीलों में खुशी की लहर, बांटी मिठाई, डीएम का जताया आभार
UPT | लालगंज में चकबंदी न्यायालय की स्थापना की घोषणा पर खुशी का इजहार करते वकील।

Nov 11, 2024 18:30

लालगंज के तहसील परिसर में चकबंदी न्यायालय की स्थापना की घोषणा के बाद से अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है। सोमवार को तहसील परिसर के पार्क में वकील एकत्र हुए और उन्होंने डीएम के महत्वपूर्ण जनहितकारी निर्णय का स्वागत किया।

Nov 11, 2024 18:30

Pratapgarh News : प्रतापगढ़। लालगंज के तहसील परिसर में चकबंदी न्यायालय की स्थापना की घोषणा के बाद से अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है। सोमवार को तहसील परिसर के पार्क में वकील एकत्र हुए और उन्होंने डीएम संजीव रंजन के इस महत्वपूर्ण जनहितकारी निर्णय का स्वागत किया। खुशी से झूमते वकीलों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी मनाई। यह निर्णय अधिवक्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग का परिणाम है, जिसमें वे चकबंदी न्यायालय को स्थानीय स्तर पर संचालित कराने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

नजदीकी गांवों के मामलों की सुनवाई करेंगे 
डीएम संजीव रंजन के आदेश के तहत अब लालगंज तहसील परिसर में लालगंज द्वितीय, उदयपुर और रेहुआ चकबंदी न्यायालय संचालित होंगे। आदेश के अनुसार, चकबंदी अधिकारी लालगंज द्वितीय हर सप्ताह एक दिन सांगीपुर में स्थित लालगंज प्रथम न्यायालय में भी नजदीकी गांवों के मामलों की सुनवाई करेंगे। इस निर्णय से वादियों और अधिवक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें सांगीपुर की दूरदराज यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

अधिवक्ताओं ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक आयोजित की
चकबंदी न्यायालय की स्थापना का समाचार मिलते ही अधिवक्ताओं ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित की। बैठक में डीएम के आदेश के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक का संचालन महामंत्री सूर्यकांत निराला और उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर की और मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी।

इस मौके पर राम मोहन सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, हरकेश पटेल, संतोष पाण्डेय, गया प्रसाद मिश्र, दिनेश सिंह, दीपेन्द्र तिवारी, सुरेश मिश्र, मस्तराम पाल, विपिन शुक्ला, शिव नारायण शुक्ल, शिवेन्द्र तिवारी, ललित गौड़, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

पहले यह न्यायालय सांगीपुर में स्थित था
गौरतलब है कि इससे पहले यह न्यायालय सांगीपुर में स्थित था, जो लालगंज से 14 किलोमीटर दूर है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में इस न्यायालय को लालगंज में स्थानांतरित कराने के लिए कई बार अधिकारियों से मुलाकात की गई थी। लंबे संघर्ष और डीएम के सकारात्मक रुख के बाद अंततः अधिवक्ताओं का यह सपना साकार हुआ।

Also Read

प्राणघातक हमले में घायल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अधिवक्ता का निधन, संघ हॉल में शोकसभा आज

22 Nov 2024 08:30 AM

प्रयागराज Prayagraj News : प्राणघातक हमले में घायल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अधिवक्ता का निधन, संघ हॉल में शोकसभा आज

प्रयागराज के शिवकुटी थाना अंतर्गत रविवार 17 नवंबर को प्राणघातक हमले में घायल हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला का लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। और पढ़ें