सन 1962 में जनसंघ से चुनाव जीतकर विधानसभा में कायस्थ समाज का गौरव बढ़ाने वाले स्वर्गीय बाबूलाल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर नगर के साकेत गर्ल्स डिग्री कॉलेज में संकल्प दिवस का आयोजन किया गया।
Pratapgarh News : जनसंघ के पहले विधायक बाबूलाल श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि, साइकिल से गांव-गांव पहुंचाई संघ की अलख
Dec 18, 2024 17:41
Dec 18, 2024 17:41
संघ के प्रति समर्पित जीवन
कार्यक्रम में भाजपा नेता गोकुल श्रीवास्तव ने बाबूलाल जी को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन संघ के प्रचार-प्रसार के लिए पूरी तरह समर्पित था। साइकिल पर सवार होकर उन्होंने जनपद के हर गांव में संघ की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि बाबूलाल जी का समर्पण और कार्यशैली हम सभी के लिए प्रेरणा है।
सर्वसमाज के नेता
भाजपा जिलाध्यक्ष असीष श्रीवास्तव ने कहा कि बाबूलाल जी केवल कायस्थ समाज के नहीं, बल्कि सर्वसमाज के नेता थे। उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरु गोलवलकर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्नेह और मार्गदर्शन प्राप्त था।
आदर्श पुरुष के रूप में स्मरण
डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने कहा कि बाबूलाल जी समाज के लिए आदर्श पुरुष थे। उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक की तरह है, जिसे आत्मसात करने की आवश्यकता है।
समाज में बहुआयामी पहचान
बैजनाथ सिन्हा ने बाबूलाल जी को एक सफल अधिवक्ता और समाजसेवी के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली और समाज के प्रति उनकी सोच आज भी प्रासंगिक है।
उपस्थित रहे प्रमुख व्यक्ति
कार्यक्रम में राजकुमार सिंहा, डॉ. रवि श्रीवास्तव, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, संतोष खरे, संजय खरे, कमला श्रीवास्तव, निशिकांत श्रीवास्तव, रचना सक्सेना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने बाबूलाल श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
Also Read
18 Dec 2024 08:17 PM
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ के आयोजन के लिए हर पहलू से तैयारियों में जुटी हुई है। कुंभ मेला पुलिस ड्यूटी में आने वाले पुलिस कर्मियों ... और पढ़ें