Pratapgarh News : कैब चालक की हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

कैब चालक की हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित
UPT | symbolic

Nov 06, 2024 19:23

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक कैब चालक की हत्या कर उसकी कार लूटने के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Nov 06, 2024 19:23

Pratapgarh News : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक कैब चालक की हत्या कर उसकी कार लूटने के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 31 अक्टूबर को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से तीन बदमाशों ने अयोध्या निवासी कैब चालक मोहम्मद जफर को अपनी कार में बैठाकर प्रतापगढ़ के लिए रवाना किया था। 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
रात के समय बदमाशों ने चालक की हत्या कर दी और शव को प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सराय सागर गांव के झुरमुट में फेंक दिया। इसके बाद, बदमाश अपनी कार और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शव की पहचान के बाद मामले को गंभीरता से लिया। 



प्रयागराज से अयोध्या हाईवे पर चेकिंग 
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने घटना के दौरान प्रयागराज से अयोध्या हाईवे पर चेकिंग कर रहे थाना कोहंडौर के दरोगा इनामुल हक और नगर कोतवाली के उप निरीक्षक शेष बहादुर यादव को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। इन दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण की गई है। 

पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी
इस मामले में पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और उन्हें पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Also Read

मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

22 Nov 2024 06:36 PM

प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें