प्रतापगढ़ में क्षत्रिय समाज का महासंगम : यशपाल सिंह होंगे मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक और पुलिस अधिकारी भी होंगे शामिल

यशपाल सिंह होंगे मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक और पुलिस अधिकारी भी होंगे शामिल
UPT | जिला कार्यालय में आयोजित बैठक

Aug 28, 2024 20:13

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा मण्डलीय विराट सम्मेलन का आयोजन 1 सितंबर को प्रीमियम मैरेज हॉल, गाय घाट रोड, जानकीपुरम, प्रतापगढ़ में प्रस्तावित है...

Aug 28, 2024 20:13

Pratapgarh News : अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा मण्डलीय विराट सम्मेलन का आयोजन 1 सितंबर को प्रीमियम मैरेज हॉल, गाय घाट रोड, जानकीपुरम, प्रतापगढ़ में प्रस्तावित है। इस जानकारी की पुष्टि बुधवार को जानकीपुरम स्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में की गई, जिसमें जिला संरक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व प्रबंधक, बड़ौदा यूपी बैंक और संगठन के जिला अध्यक्ष राम लखन सिंह ने जानकारी साझा की।

कौन होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि?
जिला संरक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक हरदोई, गंगा सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष सूर्य बली सिंह, जो कि पुलिस उपाधीक्षक भी हैं, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दीप प्रज्वलन का कार्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, पूर्व आईजी होमगार्ड, करेंगे।

सम्मेलन पहली सितंबर को होगा
बैठक में जिला अध्यक्ष रामलखन सिंह ने बताया कि विराट मण्डलीय क्षत्रिय सम्मेलन पहली सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे प्रीमियम मैरेज हॉल में प्रारंभ होगा। सम्मेलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद में सक्रिय योगदान करने वाले दस पदाधिकारियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है।

इन सभी को किया आमंत्रित
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राणा सुबेदार सिंह चौहान, राज भवन मेंढावा, राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह अयोध्या होंगे। इस मण्डलीय कार्यक्रम में वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, जौनपुर, कौशांबी, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या और प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष, महासचिव, नगर अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, और जिले के 500 क्षत्रिय बंधुओं को आमंत्रित किया गया है।

बैठक के बाद किया गया आभार व्यक्त
बैठक में प्रीमियम मैरेज हॉल के प्रोपराइटर और संगठन के जिला कोषाध्यक्ष विनय सिंह तथा डॉ. विशाल सिंह, जी एस हॉस्पिटल, रानीगंज अजगरा को विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। अंत में, जिला संरक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी पदाधिकारियों से मण्डलीय विराट क्षत्रिय सम्मेलन को सफल बनाने का आग्रह किया। नगर अध्यक्ष आरबी सिंह, पूर्व सहायक निदेशक सूचना, और मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।

Also Read

अपने नौकर के नाम पर खरीदा था, फार्महाउस बनाने का था सपना

13 Sep 2024 06:55 PM

प्रयागराज माफिया अतीक अहमद की 6 करोड़ की जमीन कुर्क : अपने नौकर के नाम पर खरीदा था, फार्महाउस बनाने का था सपना

माफिया अतीक की मौत के बाद से प्रयागराज पुलिस उसकी अपराध से अर्जित संपत्तियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में माफिया अतीक की एक और बेनामी संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया है। और पढ़ें