Pratapgarh News : अफीम कोठी सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को किया गया प्रशिक्षित

अफीम कोठी सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को किया गया प्रशिक्षित
UPT | जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण लेते हुए

Apr 08, 2024 18:24

प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक नवनीत सेहारा ने कहा कि यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है, सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट …

Apr 08, 2024 18:24

Pratapgarh news : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के नेतृत्व में दो पालियों में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की प्रशिक्षण कार्यशाला अफीम कोठी सभागार में प्रारम्भ हुई।

सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी गम्भीरता से इस प्रशिक्षण को लें
प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक नवनीत सेहारा ने कहा कि यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है, सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी गम्भीरता से इस प्रशिक्षण को प्राप्त करें, जो भी जिज्ञासाएं हैं उसका समाधान यहीं पर कर लें, चुनाव के दिन कोई भी शंका आपके मन में नही रहनी चाहिये। बूथ पर मतदान कार्मिक के अतिरिक्त किसी के पास मोबाइल नहीं रहेगी।

किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं
जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर एवं जोन में भ्रमणशील रहेंगे, आपकी तत्परता ही चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में विशेष महत्वपूर्ण रहेगी, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। 
  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अुनभवी है, अपने पूर्व ज्ञान का अनुभव और नवीन ज्ञान को जोड़ते हुये प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि अच्छे से अच्छा मतदान सम्पन्न करवा सके। इस बार चुनाव में एमपीएस ऐप का आपको प्रयोग करना है जिसका मतलब है मतदाता प्रतिशत संकलन। प्रशिक्षण में सुपर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मोहम्मद अनीस एवं एआरपी धर्मेन्द्र ओझा रहे तथा टेक्निकल मास्टर ट्रेनर के रूप में अशोक शुक्ला एवं नसीमुद्दीन रहे।

ईवीएम के बारे में बताया
इस प्रशिक्षण में सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम सम्बन्धित विशेष विन्दुओं जैसे पीठासीन के कार्य, कितने प्रकार के लिफाफे जमा करते हैं, ईवीएम को जोड़ने का सही क्रम क्या है, एएसडी सूची क्या है, 17ए क्या है, 17सी क्या है, टेण्डर वोट क्या है, चैलेन्ज वोट क्या है, वोटिंग कमेन्ट में कौन कौन सी मशीन रहती है आदि पर पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा सुपर मास्टर ट्रेनर डा0 मो0 अनीस एवं धर्मेन्द्र ओझा द्वारा दिया गया जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू से लेकर अंत तक दिखाई गई और नये अपडेट्स के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, उप निदेशक एवं प्राचार्य अफीम कोठी मंजू वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डा0 विन्ध्याचल सिंह, आईटीआई कुण्डा प्रधानाचार्य रूपेश शुक्ला सहित राहुल शर्मा, जेपी चौधरी, नीरज मिश्रा और प्रशिक्षु कार्मिक उपस्थित रहे।
 

Also Read

आगरा और प्रधानमंत्री मोदी  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

16 Sep 2024 10:28 PM

प्रयागराज यूपी को आठ कोच की नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला: आगरा और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से देशवासियों को सात वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसमें उत्तर प्रदेश को एक विशेष उपहार मिला। यूपी के लिए आठ कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली है। और पढ़ें