महाकुंभ में एक संत का क्रोध भी देखने को मिला। एक यूट्यूबर ने जब एक संत से सवाल पूछा तो वह इतना गुस्सा हो गया कि उसने उसे चिमटे से मारकर भगा दिया।
महाकुंभ में दिखा बाबा का क्रोध : यूट्यूबर को जड़ दिया चिमटा, जानिए क्या पूछा था सवाल
Jan 13, 2025 14:07
Jan 13, 2025 14:07
ये किया था सवाल, बाबा हो गए आगबबूला
मेले में एक असामान्य घटना तब हुई जब एक यूट्यूबर और एक साधु के बीच बहस हो गई। यूट्यूबर ने साधु से उसके संन्यासी जीवन और भजन-कीर्तन के बारे में सवाल पूछे, जिसे साधु ने अनुचित माना। साधु बाबा ने पहले सवाल के जवाब में कहा कि वह बचपन से ही इस राह पर है। हालांकि, जब यूट्यूबर ने भजन और गीतों के बारे में पूछा तो साधु का धैर्य जवाब दे गया। उसने इसे अपने धर्म का अपमान माना और गुस्सा हो गया। इस दौरान उसने अपना चिमटा उठाया और यूट्यूबर की ओर बढ़ा दिया।
चिमटे से किए वारप्रयागराज : महाकुंभ में बाबा को आया गुस्सा। फालतू सवालों से परेशान बाबा ने यूट्यूबर को पीटा।#MahaKumbh #Prayagraj #MahaKumbhMela2025 #viralvideo pic.twitter.com/LXrydcIis5
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 13, 2025
बाबा इतना आगबबूला हो गए कि उन्होंने यूट्यूबर पर चिमटे से कई वार किए, जिससे वह वहां से भाग गया। बाद में साधु ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि संतों के बारे में बेकार और गलत बातें बोलने वालों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
महाकुंभ का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर
महाकुंभ 2025 की भव्यता और आध्यात्मिक महत्व को दर्शाते हुए पौष पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस पावन आयोजन में देश-विदेश से आए साधु-संतों की मौजूदगी ने मेले की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था देखने लायक है, जिससे महाकुंभ का माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर हो गया है।
Also Read
13 Jan 2025 10:34 PM
महाकुंभ 2025 भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और आस्था का अद्भुत संगम बनकर दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहा है। इस भव्य आयोजन ने न केवल देशभर के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है... और पढ़ें