कॉरिडोर के निर्माण में सबसे बड़ी चुनौती थी गंगा के वार्षिक बाढ़ के दौरान हनुमान जी के स्नान की परंपरा को बनाए रखना। इस समस्या के समाधान के लिए, प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने कॉरिडोर की डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव ...
हनुमान मंदिर कॉरिडोर : गंगा स्नान की प्राचीन रीति होगी सुरक्षित, नए डिजाइन में किया गया बदलाव
Aug 24, 2024 13:59
Aug 24, 2024 13:59
परंपरा बनाए रखने के लिए डिजाइन में बदलाव
ऐसे में कॉरिडोर के निर्माण में सबसे बड़ी चुनौती थी गंगा के वार्षिक बाढ़ के दौरान हनुमान जी के स्नान की परंपरा को बनाए रखना। इस समस्या के समाधान के लिए, प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने कॉरिडोर की डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब एक एलिवेटेड बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा, जिसके नीचे का हिस्सा खुला रहेगा। यह डिजाइन गंगा के जल को मंदिर तक पहुंचने की अनुमति देगा, जिससे सदियों पुरानी परंपरा चलती रहेगी।
सेना से ली गई जमीन
इस परियोजना के लिए, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने सेना से लगभग 2.76 एकड़ जमीन का आदान-प्रदान किया है। बदले में, पीडीए ने सेना को नीवां के जाह्नवीपुरम आवासीय योजना में 64 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन दी है। निर्माण का कार्य यूनिवस्तु बूट्स इंफ्रा लिमिटेड को सौंपा गया है, जो दो चरणों में 38.18 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।
दो चरणों में होगा काम
वहीं इस परियोजना का पहला चरण, जिसमें बाउंड्रीवाल, सड़क और दुकानों का निर्माण शामिल है, दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। दूसरा चरण, जो मंदिर के गर्भगृह से संबंधित है, महाकुंभ के बाद शुरू होगा। हाल ही में आई बाढ़ ने इस परियोजना की महत्ता को और भी उजागर कर दिया, जब गंगा का जल मंदिर तक पहुंचा और हनुमान जी का स्नान हुआ।
निर्माण एजेंसी को दिए गए निर्देश
पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने इस परंपरा के महत्व को समझते हुए निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया है कि बाउंड्रीवाल को इस तरह से डिजाइन किया जाए कि बाढ़ का पानी मंदिर तक पहुंच सके। जिससे न केवल प्राचीन परंपरा को संरक्षण मिलेगी, बल्कि आधुनिक शहरी विकास के साथ सांस्कृतिक विरासत के सामंजस्य का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत होगा।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें