महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर भारतीय रेलवे ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इस बार महाकुंभ की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे नई तैयारी कर रहा है...
महाकुंभ 2025 : रेलवे की बड़ी तैयारी, दोनों ओर इंजन वाली ट्रेनों से यात्रियों को मिलेगी सुविधा
Dec 09, 2024 17:52
Dec 09, 2024 17:52
मेमू ट्रेनों का होगा संचालन
ऐसा पहली बार हो रहा है जब, 16 कोच की मेमू ट्रेन भी चलाई जाएंगी। इसके तहत, देश भर से मेमू ट्रेन के रेक मंगाए गए हैं। मेमू में दोनों ओर इंजन होते हैं। इस वजह से इसके संचालन में काफी आसानी रहती है। इससे पहले रेल मंत्री ने झूंसी रेलवे स्टेशन पर हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। गंगा पर बने नए रेल पुल को देखने के बाद वह फाफामऊ पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों को देखने के बाद प्रयाग जंक्शन और शाम को प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। रेल मंत्री के अनुसार, इस बार महाकुंभ में काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार के साथ रेलवे ने भी विस्तृत तैयारी की है।
रेल मंत्री ने महाकुंभ मेले की तैयारियों का लिया जायजा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे। प्रयागराज जंक्शन पर संवाददाताओं से हुई बातचीत में कहा कि महाकुंभ को लेकर इस बार बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। जानकारी के अनुसार, रेलवे ने महाकुंभ से जुड़े विकास कार्यों में पांच हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
13 हजार ट्रेनों का होगा संचालन
जानकारी के अनुसार, पिछले ढाई सालों से रेलवे द्वारा महाकुंभ की तैयारियां की जा रही हैं। साल 2019 में लगे कुंभ के दौरान, 7000 ट्रेनों का संचालन किया गया था। लेकिन, इस बार यह संख्या तकरीबन दो गुनी है। इस साल महाकुंभ 2025 में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 13 हजार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही महाकुंभ मेले के लिए दस हजार नियमित और तीन हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : प्रयागराज में मिलेंगी काशी जैसी सुविधाएं, घाटों पर हाईमास्ट-छतरी और चेंजिंग रूम की व्यवस्था
Also Read
12 Dec 2024 03:23 PM
फतेहपुर जिला महिला अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.के. गुप्ता हाल ही में विवादों में घिर गए हैं। उनके एक ऑडियो और रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की... और पढ़ें