राजधानी में अलीगंज स्थित बाल निकुंज स्कूल में शनिवार को बौद्धिक सत्र 'सक्सेस मंत्रा' कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें स्कूल और बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी के लगभग 300 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
Lucknow News : विद्यार्थियों को परीक्षा में कामयाबी दिलाएगा 'आठ घंटे' का ये सुपर फार्मूला, टाइम मैनेजमेंट में छिपा है राज
Jan 11, 2025 20:31
Jan 11, 2025 20:31
पढ़ाई, नींद और काम के बीच बनाएं संतुलन
डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि वह तनाव मुक्त रहते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम करें। उन्होंने यह भी बताया कि "आठ घंटे पढ़ाई, आठ घंटे नींद और आठ घंटे में अन्य सभी काम निपटाना चाहिए। स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करें, ढाई से तीन घंटे लगातार पढ़ाई के साथ योग और व्यायाम करें।
छात्राओं ने पूछे सवाल
कार्यशाला के दौरान छात्रा सम्भवी शुक्ला ने पूछा, "पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें। इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि कंपटीशन की तैयारी कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ करनी चाहिए। इसके लिए दो घंटे का समय निकालकर सभी महत्वपूर्ण विषयों पर सामान्य अध्ययन करें।
प्रधानाचार्य ने दिया गुरु मंत्र
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा और प्रधानाचार्य रश्मि शुक्ला ने भी छात्रों को सफलता के 'गुरु मंत्र' दिए। कार्यशाला के दौरान स्कूल के प्रबंध निदेशक, कोऑर्डिनेटर, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य और अन्य वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित रहे।
Also Read
11 Jan 2025 09:15 PM
महानगर में मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का मामला समाने आया है। पीड़ित ने महानगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें