प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के सुरक्षा की पूरी तैयारी, हाईटेक जेट स्की से लैस होगी जल पुलिस

श्रद्धालुओं के सुरक्षा की पूरी तैयारी, हाईटेक जेट स्की से लैस होगी जल पुलिस
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Nov 09, 2024 21:18

स्नान के दौरान किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकने के लिए जल पुलिस को अब पहली बार उच्च तकनीकी से लैस किया जा रहा है, जिसमें जेट स्की जैसी छोटे जहाजों का उपयोग किया जाएगा...

Nov 09, 2024 21:18

Short Highlights
  • जल पुलिस को मिलेंगी 25 हाईटेक जेट स्की
  • 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी  जेट स्की
  • दिसंबर तक होंगी तैनात
Prayagraj News : महाकुंभ 2025 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना योगी सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। इसके तहत हर स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसमें जल, थल और आकाश सभी क्षेत्रों में सावधानी बरती जा रही है। खासकर स्नान के दौरान किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकने के लिए जल पुलिस को अब पहली बार उच्च तकनीकी से लैस किया जा रहा है, जिसमें जेट स्की जैसी छोटे जहाजों का उपयोग किया जाएगा। इन जेट स्की के जरिए जल पुलिस की पहुंच और प्रतिक्रिया क्षमता को और बेहतर किया जाएगा।

जल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
महाकुंभ में जल पुलिस की भूमिका हर बार की तुलना में इस बार कहीं अधिक महत्वपूर्ण होने जा रही है। देश दुनिया से यहां आने वाले तमाम स्नानार्थियों और साधु संतों के साथ स्नान के दौरान कोई भी अनहोनी न होने पाए इसके लिए पहली बार महाकुंभ में छोटे जहाज उतारे जा रहे हैं। ये हाईटेक जेट स्की पलक झपकते ही कहीं भी पहुंचने में सक्षम होंगे। उत्तर प्रदेश के चुनिंदा अफसर महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। इसी के तहत जल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा चाक चौबंद किया जा रहा है। 



दिसंबर तक होंगी तैनात
किला थाना की जल पुलिस के प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी ने बताया कि महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाईटेक जेट स्की उतारे जा रहे हैं। 25 हाईटेक जेट स्की की डिमांड की गई है, जो दिसंबर तक जल पुलिस के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। पहली बार जल पुलिस के बेड़े में शामिल हो रहे ये छोटे जहाज कितनी भी दूरी पर स्नानार्थियों की मदद के लिए मिनटों में पहुंचकर उन्हें बचाने में सक्षम होंगे। सबसे खास बात यह है कि इसकी रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। यह हाईटेक जेट स्की इशारा मिलते ही जरूरतमंद तक तत्काल पहुंचने में सक्षम होगा।

ऐसे काम करेगी जेट स्की 
जेट स्की में एक शक्तिशाली इंजन लगाया जाता है। ये पानी को अंदर खींचता है और इसी के साथ पीछे के छोर से बाहर बाहर फेंकता है। महाकुंभ में जरूरत के हिसाब से यह काफी कारगर साबित होगा। इसमें एक साथ तीन लोग सफर कर सकते हैं। आपात स्थिति में इसका एक ड्राइवर त्वरित गति से मौके पर पहुंचकर कम से कम दो लोगों को सुरक्षित करने में सक्षम साबित होगा। 70 किलोमीटर प्रति घंटे की इसकी रफ्तार ही जल पुलिस की सबसे बड़ी मददगार साबित होगी।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : अखाड़ों ने किया प्लास्टिक को बैन, मिट्टी के बर्तनों और दोना पत्तल का होगा उपयोग

Also Read

टीजीटी 2013 भर्ती में विज्ञापित पदों की स्थिति पर सरकार से मांगा हलफनामा

25 Nov 2024 07:19 PM

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्देश : टीजीटी 2013 भर्ती में विज्ञापित पदों की स्थिति पर सरकार से मांगा हलफनामा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से टीजीटी 2013 भर्ती में विज्ञापित 5723 पदों में से कितने पदों पर नियुक्ति हुई है इसकी जानकारी मांगी है... और पढ़ें