Ghaziabad weather news : गाजियाबाद में घने कोहरे का अलर्ट, सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन

गाजियाबाद में घने कोहरे का अलर्ट, सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन
UPT | Today Ghaziabad weather

Jan 13, 2025 08:57

न्यूनतम तापमान 2 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान 2 डिग्री कम यानी 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Jan 13, 2025 08:57

Short Highlights
  • तापमान पहुंच सकता है 6 डिग्री के नीचे 
  • वायु गुणवत्ता सूचकांक हुआ कुछ कम 
  • वायु प्रदूषण रोकने को पानी से छिड़काव
Ghaziabad weather news : गाजियाबाद में ठंड का कहर जारी है। इस समय तापमान में कमी आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। रविवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान 2 डिग्री कम यानी 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इस समय पश्चिमी विक्षोभ और तेज बर्फीली हवाओं से मौमस पलटी मारेगा। मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दो दिन में गरज चमक के साथ बारिश की आशंका है। रविवार को पूरे दिन गाजियाबाद में घने बादलों के बीच हल्की धूप निकली। कोहरे के कारण दिन भर लोग ठंड से कांपते रहे।

मौसम का मिजाज बदलेगा
ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा लेते दिखाई दिए। अभी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज से पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई के असर से मौसम का मिजाज बदलेगा। रविवार को हाईवे पर भी सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा।कोहरे की वजह से दृश्यता प्रभावित हुई।

सर्दी से निजात पाने को आग सेंकते रहे लोग
लोग सर्दी से निजात पाने के लिए आग सेंकते रहे। गाजियाबाद में पिछले चार दिन से धूप नहीं निकली है। जिससे गलन और अधिक बढ़ गई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सूरज देव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पुरवा हवा चलेगी और दो दिन तक हल्की से मध्यम बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं।इसके बाद तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।

गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 
बढती ठंड के बीच गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढ़ गया। इससे लोगों को गले और आंख में तकलीफ हो रही है। गाजियाबाद के वसुंधरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 220, इंदिरापुरम में 240 और संजय नगर का एक्यूआई 282 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने के बाद निगम ने सड़कों पर पानी का छिड़काव प्रारंभ कर दिया है।
 

Also Read

मेरठ में आज लोहड़ी पर सड़क के किनारें लगी मूंगफली और रेवड़ी की दुकानें

13 Jan 2025 10:01 AM

मेरठ Lohri 2024 News : मेरठ में आज लोहड़ी पर सड़क के किनारें लगी मूंगफली और रेवड़ी की दुकानें

लोहड़ी मनाने को बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। रविवार को मेरठ के सदर बाजार, हापुड अडडा, शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट, आबूलेन, में लोगों ने मूंगफली, पापकार्न, तिलबुग्गा, रेवड़ी और तिल के लड्डू की खूब खरीदारी की। और पढ़ें