महाकुंभ 2025 की तैयारियों में जुटा प्रयागराज मेला प्राधिकरण : सीएम योगी का प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का निर्देश, रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू

सीएम योगी का प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का निर्देश, रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू
UPT | प्लास्टिक मुक्त और रात्रि कालीन सफाई अभियान शुरू।

Nov 09, 2024 14:55

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को प्लास्टिक फ्री बनाने का भी निर्देश दिया है। इसके तहत महाकुंभ क्षेत्र से लेकर पूरे शहर को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने के लिए नगर निगम प्रयागराज ने नई मुहिम की शुरूआत कर दी है।

Nov 09, 2024 14:55

Prayagraj News : संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस महाकुंभ को दिव्य और भव्य के साथ ही स्वच्छ और सुरक्षित बनाने का लक्ष्य है। इस दिशा में प्रयागराज मेला प्राधिकरण और नगर निगम ने तैयारियों का व्यापक स्तर पर आगाज कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रयागराज को प्लास्टिक फ्री जोन घोषित किया जाए। इसी उद्देश्य के तहत शुक्रवार को प्रयागराज में एक विशेष मुहिम शुरू की गई है। इस अभियान की शुरुआत कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने की। 

रात्रि कालीन सफाई अभियान की शुरुआत
महाकुंभ 2025 में संगम नगरी में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज को पूरी तरह से साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए रात्रि कालीन सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत मेला क्षेत्र और पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को रात के समय भी सुनिश्चित किया जाएगा। मेला प्राधिकरण और नगर निगम ने इसे शहर के स्वच्छता मानकों को बनाए रखने का महत्वपूर्ण कदम बताया है।

प्लास्टिक फ्री कुंभ के लिए दुकानदारों को किया जागरूक
महाकुंभ के दौरान प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए प्रयागराज प्रशासन ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है। प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने इस दिशा में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने व्यापारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह बंद करने की अपील की। इसके साथ ही उन्हें प्लास्टिक थैलों की बजाय इको-फ्रेंडली विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कमिश्नर विजय विश्वास पंत के अनुसार, लोगों को इस मुहिम से जोड़कर कुंभ के दौरान न केवल कुंभ क्षेत्र बल्कि पूरे शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सकेगा।

प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए संकल्प लें 
प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए जनता से संकल्प लेने की अपील की है। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कहा कि यदि हर व्यक्ति इस संकल्प को अपनाए, तो महाकुंभ को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सकता है। वर्तमान में यह अभियान एक विशेष मुहिम के तौर पर शुरू किया गया है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इसे और भी व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाने की योजना बनाई जा सकती है।

इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य यह है कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और पर्यावरण-संवेदनशील वातावरण प्रदान किया जाए। इसके लिए प्रशासन शहरवासियों और व्यापारियों से मिलकर कार्य कर रहा है। 

ये भी पढ़े : गंगा स्नान के लिए रेलवे की विशेष तैयारी : पांच स्टेशनों पर 40 ट्रेनों का होगा ठहराव, जानें पूरा शेड्यूल...

Also Read

छात्रों के आंदोलन का चौथा दिन, सपा प्रमुख के आने से पहले बल का किया जा रहा प्रयोग

14 Nov 2024 09:21 AM

प्रयागराज 🔴 UPPCS Protests Live : छात्रों के आंदोलन का चौथा दिन, सपा प्रमुख के आने से पहले बल का किया जा रहा प्रयोग

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थियों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी है... और पढ़ें