प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे। उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को देखकर योगी सरकार की जमकर तारीफ की...
Prayagraj News : अभिनेता संजय मिश्रा ने योगी सरकार की तारीफ़ की, कहा- इतना बड़ा मेला बसाना आसान नहीं
Dec 23, 2024 23:35
Dec 23, 2024 23:35
- छोटे और बड़े पर्दे के मशहूर कलाकार संजय मिश्रा ने महाकुंभ की तैयारियों को देखकर की योगी सरकार की तारीफ।
- तैयारियों को देखकर संजय मिश्रा बोले- योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुंभ का सपना हो रहा साकार।
- यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था देखकर जताया संतोष, कहा- सुरक्षा के साथ ही सेवा में जुटी है यूपी पुलिस।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ को लेकर सुल्तानपुर में रिंग रेल का संचालन : प्रयागराज-अयोध्या के बीच चलेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत
संजय मिश्रा ने कहा कि महाकुंभ की तैयारियों को देखकर स्पष्ट हो रहा है कि योगी सरकार ने दिव्य,भव्य और सुरक्षित महाकुंभ के आयोजन का जो सपना देखा है वो साकार हो रहा है। अपनी विजिट के दौरान संजय मिश्रा ने रेत पर बस रहे तंबुओं के शहर का अलौकिक नजारा देखा और बोटिंग भी की।
बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे के चहेते कलाकार संजय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर उसकी मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है जो सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी कर रही है। इससे महाकुंभ में आने वाला हर श्रद्धालु अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा। उन्होंने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की कि यह मेला सभी का है। इसे साफ और स्वच्छ बनाए रखना सिर्फ सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है। हर कोई अपने कर्तव्य का निर्वहन करे और योगी सरकार के स्वच्छ महाकुंभ के सपने को साकार करने में सहयोग करें। संजय मिश्रा ने विजिट के दौरान जुटी भीड़ के साथ भी संवाद किया और लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई।
Also Read
23 Dec 2024 10:11 PM
सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 'सुरक्षित महाकुंभ' की परिकल्पना की है। इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सुरक्षा बलों की तैनाती के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जिन 20 हजार पुलिसकार्मिक... और पढ़ें