Prayagraj News : अखाड़ा परिषद ने 26 जनवरी को धर्म संसद करने का किया ऐलान, सनातन बोर्ड बनाने की मांग

अखाड़ा परिषद ने 26 जनवरी को धर्म संसद करने का किया ऐलान, सनातन बोर्ड बनाने की मांग
UPT | अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पूरी और उनके साथ मौजूद संत।

Nov 29, 2024 23:38

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पूरी ने 26 जनवरी को धर्म संसद करने का ऐलान किया है। इस धर्म संसद में सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठाई जाएगी।

Nov 29, 2024 23:38

Prayagraj News : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पूरी ने मेला क्षेत्र में स्थापित अपने शिविर में पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि दिल्ली हुई धर्म संसद के बाद अब तो संगम नगरी में महाकुंभ के दौरान धर्म संसद होगी। जनवरी में आयोजित इस धर्म संसद में देश भर के साधु संत शिरकत कर धर्म संसद के विषयों पर विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लेंगे। संतो के मतों के अनुसार संसद में कई बिंदुओ पर मत पास किए जाएंगे। इस धर्म संसद में मंदिर और मठों का सरकारी तंत्र के अधीन किए जाना ज्वलंत मुद्दा रहेगा।
 
 कब आयोजित होगी धर्म संसद
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पूरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिस तरह वक्फ बोर्ड बना हुआ है। उसी तरह से देश में अब सनातन बोर्ड बनाया जाएगा। जिसको लेकर महाकुंभ के दौरान 26 जनवरी 2025 को संगम नगरी में धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। इस धर्म संसद में जिसको लेकर देश भर के संतो और साधुओं को निमंत्रण भेजा जायेगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सदस्य इस धर्म संसद में मुख्य मुद्दे के तौर पे मठ मंदिरों को सरकारी तंत्रों के अधीन होने से बचना है। जिसको लेकर अखाड़ा परिषद सख्त रवैए के अनुसार सनातन बोर्ड बनाने पर जोर दे रही है। महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि सनातन बोर्ड का अपना बाइलाज होगा। जिसके तहत मठ मंदिरों का संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने सनातन बोर्ड में सभी लोगों को शामिल किए जाने की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें : Moradabad News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, अब तक इतने लोगों ने किया अप्लाई, जानें पूरी डिटेल
 
 अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का ऐलान
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने धर्म संसद की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा है कि सनातन बोर्ड मठ मंदिरों और सनातन धर्म की रक्षा के लिए गठित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का कार्यकाल सनातन का उदय काल है। ऐसे समय में अगर सनातन बोर्ड का गठन नहीं हुआ तो फिर कभी नहीं होगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि धर्म संसद में साधु संतों से आए सुझावों के आधार पर प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। जिसके आधार पर जल्द ही सनातन बोर्ड के गठन की मांग की जाएगी। महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक देश विदेश के संत महात्मा 26 जनवरी को महाकुंभ में होने वाली धर्म संसद में आएंगे। वहीं धर्म संसद में गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर यूपी के सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने के सवाल पर कहा है कि उन्हें भी धर्म संसद में आने का न्यौता जरूर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : जालौन में गैंगरेप : नर्स के साथ दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाला लाल मिर्च पाउडर, सात लोगों पर केस दर्ज

Also Read

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रयागराज में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,  कई नए थानों का उद्घाटन किया गया

9 Dec 2024 07:05 PM

प्रयागराज Prayagraj News : महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रयागराज में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, कई नए थानों का उद्घाटन किया गया

संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में, सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए महाकुंभ... और पढ़ें