इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : एक साथ 22 जिला जजों का तबादला, तत्काल करनी होगी ज्वाइनिंग

एक साथ 22 जिला जजों का तबादला, तत्काल करनी होगी ज्वाइनिंग
UPT | इलाहाबाद हाईकोर्ट

Nov 09, 2024 17:43

रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से जारी एक अधिसूचना के तहत, प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात न्यायाधीशों को नए पदों पर भेजा गया है...

Nov 09, 2024 17:43

Short Highlights
  • न्यायिक सेवाओं को मजबूत करने की पहल
  • हाईकोर्ट ने जारी की 22 जजों की नई पोस्टिंग
  • तत्काल करनी होगी ज्वाइनिंग
Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने राज्य के 22 जिला न्यायाधीशों के स्थानांतरण के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से जारी एक अधिसूचना के तहत, प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात न्यायाधीशों को नए पदों पर भेजा गया है। इस बदलाव में सहारनपुर की जिला और सत्र न्यायाधीश बबीता रानी को शाहजहांपुर, शाहजहांपुर के जिला जज भानु देव शर्मा को मुरादाबाद और रायबरेली के जिला और सत्र न्यायाधीश तरुण सक्सेना को सहारनपुर स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही, मैनपुरी के जिला जज सुधीर कुमार पंचम को बरेली भेजा गया है।

अयोध्या के जिला जज बने रणंजय कुमार वर्मा
इसी तरह, फतेहपुर के जिला और सत्र न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा को अयोध्या, मऊ के जिला और सत्र न्यायाधीश रामेश्वर को कासगंज और बदायूं के जिला और सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल को मैनपुरी के लिए स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, सीतापुर के जिला जज मनोज कुमार तृतीय को बदायूं, आजमगढ़ के जिला जज संजीव शुक्ल को हरदोई और सुलतानपुर के जिला और सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय को आजमगढ़ भेजा गया है। कासगंज के जिला और सत्र न्यायाधीश सैयद मौज बिन आसिम को लखीमपुर खीरी में तैनाती दी गई है।
फतेहपुर के जिला जज अनमोल पाल
अधिकारीयों के इस पुनर्गठन में और भी कई बदलाव किए गए हैं। मुरादाबाद के जिला और सत्र न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार द्वितीय को मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर के जिला जज विनय कुमार द्विवेदी को बस्ती और मिर्जापुर के जिला जज अनमोल पाल को फतेहपुर भेजा गया है। चंदौली के जिला जज सुनील कुमार चतुर्थ को मऊ, हरदोई के जिला और सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह को रायबरेली, लखीमपुर खीरी के जिला और सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ल को सुल्तानपुर और बस्ती के जिला और सत्र न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना को सीतापुर स्थानांतरित किया गया है।



इन्हें भी किया गया स्थानांतरित
इसके अलावा, राज्य परिवहन अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्र द्वितीय को मिर्जापुर का जिला और सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन प्राधिकरण मुरादाबाद के पीठासीन अधिकारी रविन्द्र सिंह को चंदौली का जिला और सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रयागराज के भूमि अधिग्रहण प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी रविन्द्र नाथ दुबे को गौतम बुद्ध नगर के वाणिज्यिक न्यायालय संख्या 1 का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है और मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गौतम बुद्ध नगर के पीठासीन अधिकारी कुणाल वेपा को वाणिज्यिक न्यायालय संख्या दो का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश
हाईकोर्ट प्रशासन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत अपनी नई भूमिकाओं में कार्यभार ग्रहण करें ताकि न्यायिक कार्यों की निरंतरता बनी रहे। इस पुनर्गठन का उद्देश्य राज्य भर में न्यायिक सेवाओं की गुणवत्ता और केस प्रबंधन को सुधारना है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां न्यायिक सेवाओं की मांग अधिक है। 

ये भी पढ़ें- कल रिटायर होंगे CJI : राम मंदिर से लेकर धारा 377 तक… जस्टिस चंद्रचूड़ के वो फैसले, जो हमेशा याद रखे जाएंगे

Also Read

छात्रों के आंदोलन का चौथा दिन, सपा प्रमुख के आने से पहले बल का किया जा रहा प्रयोग

14 Nov 2024 09:21 AM

प्रयागराज 🔴 UPPCS Protests Live : छात्रों के आंदोलन का चौथा दिन, सपा प्रमुख के आने से पहले बल का किया जा रहा प्रयोग

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थियों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी है... और पढ़ें