चंद्रशेखर का 'बंटोगे तो कटोगे' बयान पर पलटवार : कहा- भाजपा सरकार में दालों से सस्ती दलित और मुसलमान की जान

कहा- भाजपा सरकार में दालों से सस्ती दलित और मुसलमान की जान
UPT | कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करते चंद्रशेखर आजाद रावण

Nov 07, 2024 16:13

प्रयागराज पहुंचे बिजनौर की नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे बयान पर तीखा हमला बोला...

Nov 07, 2024 16:13

Prayagraj News : फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी माहौल तैयार करने प्रयागराज पहुंचे बिजनौर की नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे बयान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा है कि बीजेपी नफरत बांट कर सिर्फ वोट लेना चाहती है। बीजेपी ऐसे नारों से जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अरहर की दाल से सस्ती दलित की जान और मसूर की दाल से सस्ती मुसलमान की जान है।

'बेरोजगारी युवाओं की कमर तोड़ रही है बीजेपी'
प्रयागराज में तमाम बेरोजगार नौजवान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। बेरोजगारी युवाओं की कमर तोड़ रही है। पढ़ा लिखा नौजवान सड़कों पर घूम रहा और लाठियां से उसका स्वागत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिश है कि सबको साथ लेकर आजाद समाज पार्टी को ताकत दी जाए। बीजेपी सरकार के बुलडोजर कार्रवाई और एनकाउंटर पालिसी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों का दमन कर रही है और इस अन्याय के खिलाफ आजाद समाज पार्टी लड़ सकती है। उन्होंने कहा है कि यूपी में 7 साल से बीजेपी की सरकार है और केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है।



'हिंदू-मुस्लिम करके सियासत करेगी बीजेपी'
उन्होंने कहा कि आसपास के राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है। आखिर ऐसे में किससे खतरा है, बीजेपी को यह लोगों को बताना चाहिए। चंद्रशेखर आजाद रावण ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव में हिंदू-मुस्लिम करके बीजेपी को सियासत करनी है। लेकिन लोगों की परेशानियों से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती से उनके वोट बैंक के खतरे के सवाल पर कहा कि उनसे हमें कोई खतरा नहीं है। वह मुझसे बड़ी है और मैं उनका सम्मान करता हूं। चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा है कि बहुजन समाज ने मायावती जी को बहुत मौके दिए। अब आजाद समाज पार्टी को मौका देने का समय है।

'भाजपा के नारा देने से दलित समाज कतई नहीं बंटेगा'
चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा है कि भाजपा भले ही बटोगे तो कटोगे का नारा दे रही है। लेकिन दलित समाज कतई नहीं बंटेगा और उपचुनाव में एकजुट रहेगा। उन्होंने कहा है कि बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी को छोड़कर आजाद समाज पार्टी से जुड़ रहे हैं। इससे हमारी पार्टी की ताकत बढ़ रही है। चंद्रशेखर आजाद रावण ने यह नारा दिया है कि हम पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा है कि अगर हम साथ चलेंगे तभी देश तरक्की करेगा। सभी बुनियादी समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका नहीं होती तो बीजेपी सरकार अपने सारे झूठ और अपराधों को सही साबित कर देती। 

फतेपुर के पत्रकार की हत्या का मुद्दा उठाया
मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कई जगहों पर मीडिया भी सरकार को पूरा सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में एक पत्रकार की घर में घुसकर हत्या कर दी जाती है। ‌लेकिन इस मामले में सरकार और मीडिया दोनों चुप हैं। उन्होंने कहा है कि वकीलों पर गाजियाबाद में लाठी चार्ज हुआ। अगर वकील और पत्रकार सुरक्षित नहीं रहेंगे तो देश कैसे आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है, वह केंद्र और प्रदेश सरकार को चेतावनी है।

Also Read

श्रद्धालुओं के लिए पेइंग गेस्ट व्यवस्था के इंतजाम शुरू, स्थानीय लोग ले रहे ट्रेनिंग

7 Nov 2024 07:56 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के लिए पेइंग गेस्ट व्यवस्था के इंतजाम शुरू, स्थानीय लोग ले रहे ट्रेनिंग

महाकुंभ के आयोजन से पहले श्रद्धालुओं की सुविधा और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने विशेष इंतजाम करना शुरू कर दिया है। प्रयागराज में स्थानीय लोगों को अपने घरों में पेइंग गेस्ट की सुविधा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा... और पढ़ें