Prayagraj News : मंडलायुक्त ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर के कार्यों का किया निरीक्षण, थर्ड पार्टी के अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मंडलायुक्त ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर के कार्यों का किया निरीक्षण, थर्ड पार्टी के अधिकारियों को दिए ये निर्देश
UPT | निरीक्षण करते मंडलायुक्त।

Oct 27, 2024 18:00

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यों में से कई कार्यों का निरीक्षण आज मंडलायुक्त...

Oct 27, 2024 18:00

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यों में से कई कार्यों का निरीक्षण आज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने सर्वप्रथम विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे हनुमान मंदिर कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण किया तथा वीकली माइक्रो प्लान के सापेक्ष इस हफ्ते अभी तक कितना कार्य पूर्ण कराया गया है उसकी जानकारी लेने के साथ कार्यों की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष धीमी पाए जाने पर उन्होंने लेबर बढ़ाते हुए उसे पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 



कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
इसी क्रम में मंडलायुक्त ने दशाश्वमेध घाट पर 110 मीटर लम्बाई में पक्के घाट, दशाश्वमेध घाट से गंगा तिराहा दारागंज तक नागवासुकि एप्रोच रोड, अमिताभ बच्चन पुलिया से नागवासुकि संपर्क मार्ग तक कटाव निरोधक कार्य के साथ साथ 3800 मीटर लम्बी इंटरलॉकिंग सड़क तथा रसूलाबाद घाट से गंगेश्वर मंदिर तक कटाव निरोधक कार्य के साथ-साथ 4000 मीटर लम्बी इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। कई स्थानों पर कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर उन्होंने डब्ल्यूएमएम एवं जीएसबी बिछाने के कार्यों में लेबर बढ़ाते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : पटाखा दुकानों के नवीनीकरण के लिए दुकानदारों ने नहीं किया आवेदन: पहले छह के पास थे स्थाई लाइसेंस, वर्तमान में दो ही बचे

ड्रेजिंग वर्क का भी निरीक्षण किया
 मंडलायुक्त ने इस दौरान गंगा नदी के तट पर गंगा की धारा को अविरल रखने के दृष्टिगत कराए जा रहे ड्रेजिंग वर्क का भी निरीक्षण किया तथा थर्ड पार्टी के अधिकारियों को सभी कार्यों की प्रोफाइलिंग करते हुए उनके समक्ष एक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।उनका कहना था कि महाकुंभ के दौरान गंगा की धारा में किसी तरह की रुकावट न आने पाए।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : योगी सरकार रखेगी श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ख्याल, हाईटेक अस्थाई अस्पतालों की मिलेगी सुविधा
 

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें