Prayagraj News : अखिलेश की टिप्पणी पर केशव मौर्य का पलटवार, कहा- योगी राज में अपराधी चूहे के बिल में घुस गए

अखिलेश की टिप्पणी पर केशव मौर्य का पलटवार, कहा- योगी राज में अपराधी चूहे के बिल में घुस गए
UPT | दीप दान करते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Oct 31, 2024 16:21

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के कार्यक्रम के बाद प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर और भारद्वाज आश्रम में दीप दान किया और पूजन किया...

Oct 31, 2024 16:21

Prayagraj News : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के कार्यक्रम के बाद प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर और भारद्वाज आश्रम में दीप दान किया और पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि त्रेता युग में भगवान राम लंका पर विजय के बाद महर्षि भारद्वाज से मिलने आए थे और उनकी सलाह पर प्रयागराज में रात्रि विश्राम किया। मां सीता ने गंगा मां से यह मन्नत मांगी थी कि वह सुरक्षित लौटकर उनका पूजन करेंगी, जिसे उन्होंने श्रृंगवेरपुर में पूरा किया। जिसके बाद सीता मईया ने लौट कर श्रृंगवेरपुर में गंगा मैया का पूजन किया था।

इस वर्ष के अयोध्या का दीपोत्सव 
यह दीपोत्सव अलौकिक और आनंदित करने वाला है। पिछले 7 वर्षों से अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन रामलाल के जन्म स्थान पर विराजमान होने के बाद इस वर्ष का दीपोत्सव विशेष महत्व रखता है, जो राम भक्तों के लिए उत्साह और परम आनंद का स्रोत बना है। अयोध्या में इस दिन दीपोत्सव मनाने की परंपरा है और अब प्रयागराज और श्रृंगवेरपुर में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। भविष्य में इसे और अधिक भाव और दिव्य रूप में मनाया जाएगा।



भारद्वाज कॉरिडोर की ली जानकारी
महर्षि भारद्वाज पार्क आश्रम इत्यादि के निर्माण की जानकारी लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भारद्वाज आश्रम के पर बहुत ज्यादा अतिक्रमण था। लेकिन आज कॉरिडोर बनने के बाद जो स्वरूप निखर कर आया है उसे देखकर आनंद की अनुभूति होती है। कॉरिडोर का काम कुंभ के पहले पूरा कर लिया जाएगा लेकिन किसी कारणवश बच जाता है, तो कुंभ के बाद इसे पूरा किया जाएगा। प्रयागराज वीडियो सहित पूरे देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए केशव मौर्य ने कहा कि प्रयागराज में विकास के लिए सरकार से इतना मिल रहा है की झोली छोटी पड़ जा रही है।

केशव ने किया अखिलेश की टिप्पणी पर पलटवार
जौनपुर जिले में ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या मामले पर अखिलेश यादव ने कहा था सरकार जितना कमजोर अपराधी उतने मजबूत वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराधी कभी भी ताकतवर नहीं हो सकते। श्रृंगवेरपुर धाम के पास एक चौराहा होता था जहां पर लूंगी छाप बदमाश बैठकर लोगों को सताया करते थे। लेकिन अब वहां पर कोई नहीं बैठता सब चूहे के बिल में घुस गए वह समय खत्म हो गया है। अब कोई अपराध करेगा गुंडागर्दी करेगा तो उसके खिलाफ कठोरता कड़ी कानूनी कार्रवाई हो रही है। और आगे भी होती रहेगी उपचुनाव के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फूलपुर सहित सभी 9 सीटे भारतीय जनता पार्टी जीत रही है।

Also Read

गैंगस्टर मामले में अतीक के बेटे अली समेत 12 आरोपियों का सशर्त रिमांड मंजूर किया, 20 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

31 Oct 2024 04:46 PM