महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है...
महाकुम्भ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी : चार विदेशी नागरिकों से की गई पूछताछ, पुलिस ने एक को भेजा वापस
Jan 03, 2025 18:46
Jan 03, 2025 18:46
सीएम ने दिए सुरक्षा के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद से सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। महाकुम्भनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस 24 घंटे सतर्क है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है। विदेशी नागरिकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
विदेशी नागरिकों से की पूछताछ
महाकुम्भ में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस ने चार विदेशी नागरिकों से पूछताछ की। इनमें से तीन नागरिकों के सभी कागजात सही पाए गए और उन्हें छोड़ दिया गया। यह नागरिक बेलारूस और जर्मनी से थे। इनकी पूरी जांच करने के बाद, पुलिस ने उन्हें छोड़ने का फैसला लिया। अब मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।
एक विदेशी नागरिक के वीजा की तारीख खत्म
रूस के मास्को निवासी एक विदेशी नागरिक के कागजात में वीजा की तारीख समाप्त पाई गई। इसके कारण उसे वापस भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, महाकुम्भ में एक भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेला क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत किया गया है और सभी जगह पर निगरानी रखी जा रही है।
Also Read
7 Jan 2025 05:50 PM
पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ नगर में तैयार है। इस बार भक्तों का स्वागत कुछ खास अंदाज में होने वाला है। महाकुम्भ नगर में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं का अभिनंदन समुद्र मंथन के 14 रत्न करेंगे। और पढ़ें