महाकुंभ को लेकर चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत पुलिस ने एक मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है...
महाकुंभ : विशेष ऑपरेशन में मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश, इतने फोन और नकदी देख पुलिस रह गई दंग
Oct 08, 2024 00:56
Oct 08, 2024 00:56
- महाकुंभ को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का किया खुलासा
- पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,उनके कब्जे से चोरी के 41 एन्ड्रायड मोबाइल किए बरामद
नशे के आदी हैं चोर
मेजा थाना पुलिस और एसओजी यमुनानगर की टीम को इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 14,600 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये आरोपी नशे के आदी हैं और अपने नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में शिवकुमार, सुभाष कुमार यादव, वाल्मीकि हसनैन उर्फ शाहुल और अजय आदिवासी शामिल हैं। इनमें से चार की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है, जबकि सुभाष कुमार यादव की उम्र 40 वर्ष है। सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
चोरी कर कम कीमतों में ग्रामीण क्षेत्र में बेचते थे सामान
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मेजा रोड रेलवे स्टेशन, छिवकी, मांडा रोड, नैनी और संगम क्षेत्र जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल और बैग चोरी करते थे। चुराए गए सामान को ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत पर बेच देते थे। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नशे के आदी हैं और नशे के शौक को पूरा करने के लिए ये चोरी की वारदातें करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक मिर्जापुर का निवासी है, जबकि तीन प्रयागराज के और एक मध्य प्रदेश के शिवपुरी का है।
Also Read
23 Nov 2024 02:02 PM
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल 10 हज़ार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते और पढ़ें