वाराणसी में सीएम योगी ने 'शक्ति के पर्व' पर की आराधना : शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि पर काशी पहुंचे मुख्यमंत्री

शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि पर काशी पहुंचे मुख्यमंत्री
UPT | सीएम योगी ने 'शक्ति के पर्व' पर की आराधना।

Oct 07, 2024 22:48

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में विधिवत पूजन-अर्चन कर उत्तर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। वहीं काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के चरणों में भी हाजिरी लगाई।

Oct 07, 2024 22:48

Short Highlights
  • सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ के दर पर झुकाया शीश 
  • मुख्यमंत्री ने कालभैरव मंदिर पहुंचकर भी की पूजा-अर्चना
  • विशालाक्षी मंदिर में भी मुख्यमंत्री ने किया दर्शन
Varanasi News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शक्ति के पर्व नवरात्रि पर शिव की भी आराधना की। भारत सेवाश्रम संघ में मां दुर्गा की पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ दरबार व काल भैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने विशालाक्षी मंदिर में भी दर्शन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने समीक्षा बैठक की, फिर विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। 

सीएम ने काल भैरव व काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में विधिवत पूजन-अर्चन कर उत्तर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। वहीं काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के चरणों में भी हाजिरी लगाई। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा जल्द ही प्रस्तावित है। इस दौरान प्रधानमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण भी किया। 

सुखी-समृद्ध उत्तर प्रदेश की कामना की 
मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को काशी कोतवाल काल भैरव का दर्शन कर आरती की और श्री काशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेका। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर उन्होंने विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। सीएम ने बाबा के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन किया। वहीं विशालाक्षी मंदिर में भी दर्शन कर लोक कल्य़ाण और सुखी-समृद्ध उत्तर प्रदेश की कामना की।

Also Read

अमित शाह की टिप्पणी पर गरमाई सियासत, अंबेडकर के सम्मान की मांग को लेकर कांग्रेस और सपा का प्रदर्शन

21 Dec 2024 05:20 PM

चंदौली Chandauli News : अमित शाह की टिप्पणी पर गरमाई सियासत, अंबेडकर के सम्मान की मांग को लेकर कांग्रेस और सपा का प्रदर्शन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने शनिवार को जिले में विरोध प्रदर्शन किया। और पढ़ें