महाकुंभ 2025 : प्लास्टिक मुक्त अभियान को देशभर से मिल रहा समर्थन, देहरादून के लोग देंगे 800 थाली और थैले

प्लास्टिक मुक्त अभियान को देशभर से मिल रहा समर्थन, देहरादून के लोग देंगे 800 थाली और थैले
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 15, 2024 14:24

प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ अभियान में प्रयागराज के साथ-साथ दूसरे राज्यों के लोग भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। देहरादून के सिद्धार्थ अपार्टमेंट के निवासियों ने महाकुंभ में वितरण के लिए 800 थालियां और कपड़े के थैले एकत्रित किए ...

Dec 15, 2024 14:24

Prayagraj News : प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ अभियान में प्रयागराज के साथ-साथ दूसरे राज्यों के लोग भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। देहरादून के सिद्धार्थ अपार्टमेंट के निवासियों ने महाकुंभ में वितरण के लिए 800 थालियां और कपड़े के थैले एकत्रित किए हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ को एकता का महायज्ञ बताया था, जिसमें हर वर्ग के लोग अपनी आहुति अर्पित करते हैं। इसी विचार को कई संस्थाएं अपनी-अपनी तरह से आगे बढ़ा रही हैं।

महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया
महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है। इस पहल के तहत, अखाड़ों, मेले में आने वाली अन्य संस्थाओं और दुकानों पर प्लास्टिक के बर्तनों, गिलासों आदि के स्थान पर पत्तल, दोना, कुल्हड़ जैसे पर्यावरण मित्र उत्पादों का उपयोग किया जाएगा। मेला प्रशासन की ओर से आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक सेक्टर में दुकानों की व्यवस्था की जाएगी और खास बात यह है कि ये दुकानें मुफ्त में आवंटित की जाएंगी। इसके साथ ही, अखाड़े और संस्थाएं भी अपने स्तर पर पत्तल, दोना आदि की व्यवस्था कर रही हैं।



स्टील की थालियां और कपड़े के थैले एकत्रित कर रहे
मेला और जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान भी शुरू किए गए हैं, जिसमें अन्य शहरों और राज्यों के लोग भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में, देहरादून के पंडित वाड़ी मोहल्ला स्थित सिद्धार्थ पैराडाइज के लोग पांच खाने वाली स्टील की थालियां और कपड़े के थैले एकत्रित कर रहे हैं, जिन्हें महाकुंभ में अखाड़ों और अन्य संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा।

एक थाली, एक थैला अभियान
कॉलोनी में इस अभियान की अगुवाई कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से हरित कुंभ के तहत "एक थाली, एक थैला" अभियान शुरू किया गया है। इस पहल के अंतर्गत अपार्टमेंट के लोगों ने भी इस अभियान में सहयोग देने के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने जानकारी दी कि अपार्टमेंट में कुल 134 परिवार रहते हैं और अब तक 800 थाली और थैले एकत्रित किए जा चुके हैं।

'महाकुंभ बनेगा एकता का महायज्ञ'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने शुक्रवार को तीर्थराज प्रयागराज में 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पीएम ने बहुभाषिनी एआई चैटबॉट 'कुम्भ सहायक' का भी शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज की पावन धरा पर अगले साल महाकुम्भ का आयोजन देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक पहचान को नए शिखर पर स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि विश्व का इतना बड़ा आयोजन, हर रोज लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत और सेवा की तैयारी, लगातार 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ, एक नया नगर बसाने का महा अभियान, प्रयागराज की इस धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वास और श्रद्धा के साथ कहता हूं कि अगर इस महाकुम्भ का वर्णन एक वाक्य में करना हो तो मैं कहूंगा यह एकता का ऐसा महायज्ञ होगा जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी। इससे पूर्व पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर महाकुम्भ से संबंधित परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान, पीएम ने महाकुम्भ 2025 पर आधारित एक लघु फिल्म का भी अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में प्रधानमंत्री : नरेंद्र मोदी बोले-ये महाकुंभ बनेगा एकता का महायज्ञ, रचा जा रहा एक नया इतिहास

Also Read

शहर को मिलेगी लेवल रेल क्रासिंग से मुक्ति, यातायात व्यवस्था होगी सुगम

15 Dec 2024 03:33 PM

प्रयागराज प्रयागराज को मिलेगी बड़ी सौगात : शहर को मिलेगी लेवल रेल क्रासिंग से मुक्ति, यातायात व्यवस्था होगी सुगम

महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच प्रयागराज शहर को एक और महत्वपूर्ण सौगात मिल रही है। महाकुंभ से पहले शहर... और पढ़ें