उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से तीन दिन पहले ही कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक अहम और बड़ी मांग उठाई है। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है...
देवकीनंदन ठाकुर ने उठाई सनातन बोर्ड की आवाज : बोले-संगम तट पर गूजेगा सनातन धर्म का शंखनाद
Jan 10, 2025 13:09
Jan 10, 2025 13:09
देवकीनंदन ठाकुर की सनातन बोर्ड की मांग
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा कि संगम तट पर होगा सनातन का शंखनाद, धर्म संसद में बुलंद होगी हिन्दुओं की आवाज। चलो महाकुंभ प्रयागराज 27 जनवरी 2025।" इसके माध्यम से ठाकुर ने एक बार फिर से अपनी पुरानी मांग दोहराई, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण नहीं होना चाहिए और इस मुद्दे पर एक मजबूत और प्रभावी संस्थान की आवश्यकता है। उनका कहना है कि देश भर के मंदिरों की देखभाल और संचालन का अधिकार धार्मिक संस्थाओं के पास होना चाहिए न कि सरकारी नियंत्रण में। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सनातन बोर्ड देश के मंदिरों और धर्मस्थलों के मामलों में एक स्वतंत्र और प्रभावी आवाज के रूप में कार्य करेगा।
धर्म संसद में हिन्दुओं की आवाज होगी बुलंद
महाकुंभ 2025 के अवसर पर होने वाली धर्म संसद को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि यह अवसर हिन्दू धर्म के मान्यताओं, परंपराओं और संस्कृति को सम्मानित करने का है। इस धर्म संसद में हिन्दुओं की आवाज को एकजुट होकर बुलंद किया जाएगा और यह धर्म और संस्कृति के संरक्षण के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस धर्म संसद में दुनिया भर से साधु-संत, धार्मिक गुरू और श्रद्धालु एकत्रित होंगे जहां सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और इसके संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
संगम तट पर जुटेंगे साधु-संत
महाकुंभ के दौरान संगम तट पर लाखों श्रद्धालु और साधु-संत जुटते हैं और देवकीनंदन ठाकुर ने इस अवसर पर संगम तट से सनातन धर्म के महत्व को समझाने के लिए बड़े आयोजन का ऐलान किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस धर्म संसद में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे और यह एक ऐतिहासिक एवं अद्वितीय पहल साबित होगी। जिसमें हिन्दू समाज के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।
Also Read
10 Jan 2025 04:21 PM
प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ 2025 जो आस्था, आध्यात्म और संस्कृति का अद्वितीय संगम है। इस बार करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भागीदारी के साथ स्वच्छता और सतत विकास का प्रतीक बनने के लिए तैयार है। और पढ़ें