योगी सरकार की पहल : महाकुंभ को दिव्य बनाने के लिए लगेंगी स्ट्रीट लाइट्स, मेला बाद भी रोशन होगा शहर

महाकुंभ को दिव्य बनाने के लिए लगेंगी स्ट्रीट लाइट्स, मेला बाद भी रोशन होगा शहर
UPT | महाकुंभ को दिव्य बनाने के लिए लगेंगी स्ट्रीट लाइट्स,

Nov 21, 2024 15:05

महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने एक विशेष पहल शुरू की है, जिसके तहत पूरे मेला क्षेत्र को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से सजाने का कार्य किया जा रहा है...

Nov 21, 2024 15:05

Prayagraj News : महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने एक विशेष पहल शुरू की है, जिसके तहत पूरे मेला क्षेत्र को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से सजाने का कार्य किया जा रहा है। यह परियोजना न केवल श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाएगी, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अनूठा संगम भी प्रस्तुत करेगी।

लगाई जा रहीं 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. द्वारा मेला क्षेत्र में 8 करोड़ से अधिक की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। यह लाइट्स संगम जाने वाली प्रमुख सड़कों पर लगाई जाएंगी। जैसे लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्ग। ये विशेष लाइट्स श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगी और उन्हें आध्यात्मिक अनुभव का अहसास कराएंगी।



स्थायी पोल्स और सांस्कृतिक सजावट
इस बार योगी सरकार ने टेम्पररी पोल्स की बजाय स्थायी पोल्स का निर्माण करने का निर्णय लिया है। जिससे महाकुंभ के बाद भी इनकी रौनक बनी रहेगी। हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के सांस्कृतिक वैभव को बढ़ाएंगे। अधिशाषी अभियंता अनूप सिंह ने कहा कि इस सजावट का उद्देश्य मेला क्षेत्र के वातावरण को जीवंत और उत्साहपूर्ण बनाना है। अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप यह डेकोरेटिव लाइट्स श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव प्रदान करेंगी। 

आधुनिकता और तकनीक का अद्भुत संगम
महाकुंभ के आयोजन के लिए यह विद्युत विभाग की ओर से एक अभूतपूर्व पहल है। आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक प्रतीकों के मेल से यह परियोजना महाकुंभ को एक विश्वस्तरीय भव्य आयोजन का दर्जा देगी। 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिससे रात में मेला क्षेत्र की आभा और भी अद्भुत दिखाई देगी। योगी सरकार का यह प्रयास न केवल महाकुंभ के अनुभव को यादगार बनाने के लिए है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की भव्यता और आधुनिक विकास का अद्वितीय प्रतीक भी बनेगा। 

Also Read

श्रद्धालुओं की रक्षा करेंगे हाईटेक रिमोट लाइट बॉय, 24 घंटे तैनात रहेंगे जवान

3 Dec 2024 07:11 PM

प्रयागराज महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था होगी चौकस : श्रद्धालुओं की रक्षा करेंगे हाईटेक रिमोट लाइट बॉय, 24 घंटे तैनात रहेंगे जवान

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। 45 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए सुरक्षा प्रबंधों में अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा... और पढ़ें