प्रयागराज की सड़कों का होगा कायाकल्प : चौड़ी सड़कें, मल्टीलिंग्वल साइनेज और ब्यूटीफिकेशन पर जोर

चौड़ी सड़कें, मल्टीलिंग्वल साइनेज और ब्यूटीफिकेशन पर जोर
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 06, 2024 20:11

महाकुंभ के लिए प्रयागराज को अन्य शहरों से जोड़ने वाली सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार ने इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए हाईवे और सिटी को जोड़ने...

Nov 06, 2024 20:11

Prayagraj News : महाकुंभ के लिए प्रयागराज को अन्य शहरों से जोड़ने वाली सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार ने इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए हाईवे और सिटी को जोड़ने वाली सड़कों को आधुनिक और आकर्षक बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी मिलकर सड़कों को चौड़ा करने के साथ ही मल्टीलिंग्वल साइनेज, ग्रीनरी, पेंटिंग और ब्यूटीफिकेशन पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं।

सड़क सुरक्षा और सुंदरता पर फोकस
एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने बुधवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण में एक समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान सड़कों को सिर्फ सुरक्षित नहीं बल्कि सुंदर भी बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सड़कों पर स्वागत संकेतक, आकर्षक पेंटिंग्स और लाइटिंग की व्यवस्था होगी। खासतौर पर एंट्री गेट्स पर फ्लॉवरिंग और डिवाइडर पर पेंटिंग्स की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।



टोल प्लाजा और सुविधाओं का सुधार
टोल प्लाजा पर बेहतर सुविधाओं के लिए भी योजना बनाई गई है। टॉयलेट्स की सफाई और बेहतर सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा टोल प्लाजा के कर्मचारियों को बिहेवियरल ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके। एनएचएआई के चेयरमैन ने कहा कि टोल प्लाजा पर तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए और पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस और इंसिडेंट व्हीकल्स की व्यवस्था की जाए।

स्वागत के लिए विशेष तैयारी
सभी सड़कों पर सुरक्षा आर्डिटर्स की टीम द्वारा साइनेज लगाए जाएंगे। ताकि श्रद्धालुओं को रास्ता आसान तरीके से मिल सके। इसके अलावा एनएचएआई के कंट्रोल रूम और राजमार्ग यात्रा एप को भी लोगों के बीच प्रचारित किया जाएगा ताकि यात्रा को और भी सुगम बनाया जा सके। इस बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, एडीजी भानु भाष्कर, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, डीएम रविंद्र कुमार मांदड़, एसएसपी कुंभ राजेश कुमार द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें