महाकुंभ मेला के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में वीआईपी और वीवीआईपी के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण...
महाकुंभ में वीआईपी, वीवीआईपी के लिए होगी विशेष व्यवस्था : प्रोटोकॉल में नियुक्त रहेंगे एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारी
Dec 25, 2024 13:24
Dec 25, 2024 13:24
प्रोटोकॉल व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना
महाकुंभ मेला में आने वाले विशिष्ट और अतिविशिष्ट व्यक्तियों के स्वागत और सुविधा के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। प्रोटोकॉल व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए शासन स्तर से अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार और लेखपाल तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर में डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी प्रोटोकॉल की निगरानी करेंगे।
विशिष्ट व्यक्तियों के ठहरने की यहां होगी
वीआईपी और वीवीआईपी के ठहरने की व्यवस्था के तहत महाकुंभ मेला क्षेत्र में 5 स्थानों पर 250 टेंट क्षमता वाले सर्किट हाउस बनाए गए हैं। इसके अलावा, पर्यटन विभाग के सहयोग से 110 काटेज वाली टेंट सिटी और 2200 काटेज की अन्य टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। ये सिटी प्रयागराज मेला प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से बुक की जा सकती है। मेला क्षेत्र में स्नान के लिए विशेष घाट तैयार किए जाएंगे और नदी में जेटी तथा मोटर बोट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
अधिकारियों के लिए काटेज की व्यवस्था
मेला क्षेत्र में केंद्र सरकार के 15 विभागों और उत्तर प्रदेश सरकार के 21 विभागों ने अपने कैंप बनाए हैं। इन कैंपों में विभागीय अधिकारियों के लिए काटेज की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा संचालित 21 अतिथि गृहों में वीआईपी, वीवीआईपी के ठहरने के लिए कुल 314 कक्ष सुरक्षित किए गए हैं।
Also Read
25 Dec 2024 06:44 PM
प्रतापगढ के राजकीय इंटर कालेज में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई के जन्म दिवस एवं सुशासन दिवस के अवसर पर... और पढ़ें