प्रयागराज में आगामी महाकुंभ 2025 की तैयारी को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में हुई।
Prayagraj News : महाकुंभ 2025 को लेकर एनएचएआई की समीक्षा बैठक, सड़कों के विकास पर जोर
Nov 07, 2024 12:19
Nov 07, 2024 12:19
- महाकुंभ से पहले एनएचएआई की सभी सड़कों पर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की व्यवस्था
- मटेरियल, मैनपॉवर एवं फंड संबंधित समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की
प्रयागराज-रायबरेली मार्ग के चौड़ीकरण पर दिया ज़ोर
बैठक में एनएचएआई अध्यक्ष संतोष यादव द्वारा प्रमुखता से रिंग रोड, प्रयागराज-रायबरेली मार्ग के चौड़ीकरण तथा सिक्स लेन ब्रिज संबंधित सभी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिसके अंतर्गत अध्यक्ष ने तीनों कार्यों से जुड़े प्रोजेक्ट डायरेक्टर से उनके वीकली माइक्रो प्लान के टारगेट को समझते हुए कार्यों में आ रही मटेरियल, मैनपावर एवं फंड संबंधित समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। तीनों ही परियोजनाओं में जहां भी मटेरियल अथवा मैनपावर संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया वहां पर उन्होंने एनएचएआई के अन्य शहरों से रिसोर्सेस एवं मैनपावर को शिफ्ट करते हुए कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कार्यों की डेली प्रगति समीक्षा करते हुए रिपोर्ट करने के निर्देश देते हुए यह भी स्पष्ट किया कि वह स्वयं वी सी के माध्यम से हर 15 दिन में सभी कार्यों की प्रगति समीक्षा करेंगे।
एनएचएआई की ड़कों पर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की व्यवस्था
महाकुंभ से सम्बंधित एनएचएआई की सभी सड़कों पर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की विशेष व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि आवश्यकता पड़ने पर छोटी मोटी मरम्मत का काम तुरंत कराया जा सके। इस कार्य के दृष्टिगत उन्होंने हर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस एजेंसी को एक विशेष टीम लीडर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं। इन सभी सड़कों के टोल्स की लाइव मॉनिटरिंग कराने, वहां के शौचालयों एवं परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखने तथा वहां पर तीन शिफ्ट में स्टाफ की नियुक्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से सभी आरओ एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स को निर्देशित किया कि ठेकेदार अक्सर टोल्स पर 8 घंटे की जगह 12 घंटे की शिफ्ट में काम कराते हैं जिससे कि टोल्स पर कार्यरत श्रमिक काफी थक जाते हैं अतः अगले तीन माह के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि इन सभी टोल्स पर नियुक्त स्टाफ 8-8 घंटे तीन शिफ्टों ही काम करें न कि 12 घंटे की शिफ्ट में।
ये भी पढ़ें:प्रयागराज की सड़कों का होगा कायाकल्प : चौड़ी सड़कें, मल्टीलिंग्वल साइनेज और ब्यूटीफिकेशन पर जोर
सड़कों पर बी एलएस एवं एएल एस एंबुलेंस की व्यवस्था होगी
साथ ही सभी नियुक्त स्टाफ की बिहेवियरल ट्रेनिंग भी 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच कराने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं के साथ बेहतर बर्ताव किया जा सके। श्रद्धालुओं के अनुभव को और सुगम बनाने के दृष्टिगत महाकुंभ से संबंधित एनएचएआई की सभी सड़कों पर महाकुंभ के दौरान बी एलएस एवं एएल एस एंबुलेंस की व्यवस्था करने तथा उन सड़कों के आसपास स्थित सभी हॉस्पिटलों की मैपिंग कराते हुए आपातकालीन स्थिति में निकटतम हॉस्पिटल तक पहुंचने की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी सड़कों पर इंसिडेंट वेहिकल्स तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं जिससे कि किसी भी इंसिडेंट होने पर कम से कम समय में वहां पर रेस्क्यू टीम पहुंच सके।
सड़कों पर लगेंगे एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
सभी सड़कों पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, डिवाइडर्स पर पेंटिंग, फॉग रिफ्लेक्टर तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके दृष्टिगत सभी इंसिडेंट वेहिकिल्स को दिन में एवं रात में पेट्रोलिंग के वक्त जहां व्यवस्थाओं में कमी मिलती है उसकी फोटो क्लिक करते हुए सम्बंधित को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी आरओ/प्रोजेक्ट डायरेक्टर अपने अपने सेफ्टी कंसल्टेंट से बात कर रोड वाइज सेफ्टी प्लान भी बनाकर प्रस्तुत करेंगे।
सड़कों पर मल्टी लिंगुअल साइन बोर्ड लगाने के निर्देश
प्रमुख सचिव नगर विकास ने सभी एनएचएआई की सड़कों पर आइआरसी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अपेक्षित फॉरमेट में मल्टी लिंगुअल साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए जिससे कि श्रद्धालुओं को रास्ता समझने में आसानी हो सके। प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी ने सभी कार्यों के निरंतर अनुश्रवण हेतु रेगुलर रिव्यू मीटिंग करने तथा मण्डलायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को सभी संबंधित जनपदों के संबंधित अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्यों का निष्पादन करने को कहा। मेला अधिकारी ने मेला क्षेत्र एवं आस पास कराए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण करते हुए मेले की दृष्टि से अपेक्षित कार्यों के बारे में अवगत कराया।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी : स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी विशेष ट्रेनिंग, अस्पतालों की होगी अपग्रेडिंग
Also Read
15 Jan 2025 05:47 PM
घाटों पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए सफाई कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही शौचालयों में भी विशेष स्वच्छता व्यवस्था की जा रही है। इस बार महाकुम्भ को एक स्वच्छ महाकुम्भ के रूप में प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा गया है... और पढ़ें