Aug 03, 2024 02:15
https://uttarpradeshtimes.com/prayagraj/prayagraj-news-railways-prepared-plan-control-the-crowd-mahakumbh-2025-31674.html
Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे स्टेशनों भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे ने प्लान तैयार किया है। इस प्लान में स्टेशन पर ट्रेन आने के पहले किसी यात्री को प्लेटफार्म पर इंट्री नहीं मिलेगी, प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के लगने के बाद ही यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही उनको उनकी ट्रेन की दिशा के बारे में पूर्व ही जानकारी दी जाएगी। जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ का दबाव एक समय में नहीं बनेगा।
स्टेशनों पर बनेंगे यात्री बाड़े सबका अलग होगा रंग और क्षमता
महाकुम्भ 2025 में ट्रेनों से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए रेलवे ने अपनी तरफ से कई प्लान तैयार कर रखे है। जिसकी वजह से यात्रियों को और प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन पर यात्री बाड़े तैयार किए जाएंगे। इन बाड़ों में अलग-अलग दिशा के लिए अलग-अलग क्षमता और रंग के यात्री बाड़े होंगे। इनके रंग और दिशा के माध्यम से यात्रियों को उनकी ट्रेनों तक पहुंचाया जाएगा। जिसका निर्णय आने वाले दिनों में लिया जाएगा।
प्रयागराज जंक्शन से दिल्ली रूट के यात्री जायेंगे
संगम क्षेत्र से स्नान करके आने वाले श्रद्धालुओं को पहले इन यात्री बाड़ों में ठहराया जाएगा। इसके बाद जब प्लेटफॉम पर ट्रेन लग जाएगी तो उसी बाड़े से मुसाफिरों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। जिस दिशा की ट्रेन यहां पर लगी हो। फिलहाल यह तय हो चुका है कि प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से लेकर दिल्ली आदि रूटों के मुसाफिर जाएंगे। वहीं प्रयाग जंक्शन से प्रतापगढ़, लखनऊ, अयोध्या रूट के मुसाफिर जाएंगे और प्रयागराज रामबाग स्टेशन से वाराणसी और पूर्वांचल के जिलों के लिए मुसाफिरों को भेज जाएगा।
रेलवे ने तीनों जोनों की आपसी सहमति से बनाया प्लान
रेल यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने को लेकर रेलवे के तीनों जोनों के वरिष्ठ अधिकारी लगातार एक दूसरे के संपर्क में हैं, जिसे लेकर कुछ सहमति बनी है। प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी के अनुसार सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। इसलिए कुछ जरूरी निर्णय लिए गए हैं। इसी दिशा में यह कदम उठाया जाएगा।