फूलपुर उपचुनाव में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के नाम की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए फूलपुर पहुंचे...
फूलपुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष : इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को दी बधाई, 23 अक्टूबर को होगा मुजतबा सिद्दीकी का नामांकन
Oct 19, 2024 18:30
Oct 19, 2024 18:30
'विधानसभा की जीत के अंतर को बढ़ाना है'
सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने का तो नहीं है लेकिन जनता के उम्मीदों पर नकारा साबित हो चुकी भाजपा सरकार को हिलाने का अवसर है। नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि गत लोकसभा चुनाव में लगभग 18 हजार मतों से जीती हुई विधानसभा की जीत के अंतर को बढ़कर 50 हजार से अधिक करना होगा।
'भाजपा के विचारों के खिलाफ लड़ाई'
इस अवसर पर फूलपुर के उम्मीदवार मुजतबा सिद्दीकी ने बताया कि उनका नामांकन आगामी 23 अक्टूबर को जिला कचहरी में होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने उन पर विश्वास जताते हुए चुनाव लड़ने का अवसर दिया है। वह अपने और पार्टी के सम्मान की रक्षा के लिए पूरी कोशिश करेंगे। मुजतबा सिद्दीकी ने स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के खिलाफ नहीं, बल्कि भाजपा के विचारों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि कांशीराम के बाद, मुलायम सिंह यादव को उन्होंने हमेशा सर्वोपरि माना है। उनका लक्ष्य पार्टी की विचारधारा और सम्मान की रक्षा करना है।
Also Read
4 Jan 2025 10:50 PM
हिमाचल हाईकोर्ट में शनिवार को एसपी बद्दी इल्मा अफरोज की तत्काल नियुक्ति के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट में राज्य के गृह सचिव और डीजीपी ने एडवोकेट जनरल के माध्यम से जवाब पेश किया... और पढ़ें