प्रयागराज के गंगानगर पुलिस स्टेशन की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। DCP कुलदीप सिंह गुनावत की अगुवाई में पुलिस ने 20 लाख रुपये की कीमत के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद ...
प्रयागराज पुलिस की सफलता : गुमशुदा मोबाइल बरामदगी अभियान में 77 लोगों को लौटाए उनके फोन
Jan 16, 2025 17:32
Jan 16, 2025 17:32
खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी का विशेष अभियान
DCP गुनावत के नेतृत्व में पुलिस ने खोए हुए मोबाइलों की तलाश के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इसके लिए पुलिस की तकनीकी टीम ने IMEI ट्रैकिंग, सटीक लोकेशन ट्रेसिंग और साइबर विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया। इस तकनीकी प्रयास ने पुलिस को कई अलग-अलग ब्रांड्स और मॉडल्स के मोबाइल फोन की पहचान करने में मदद की, जिनमें से कई मोबाइल्स की कीमत हजारों से लाखों रुपये तक थी।
77 लोगों को वापस मिला उनका खोया हुआ मोबाइल
गंगानगर पुलिस ने एक खास कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें DCP कुलदीप सिंह गुनावत ने व्यक्तिगत रूप से 77 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल सौंपे। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष दिखाई दे रहा था और वे पुलिस की इस पहल के लिए आभार व्यक्त कर रहे थे। मोबाइल वापस पाने के बाद लोगों ने पुलिस की जमकर तारीफ की। एक व्यक्ति ने कहा कि मुझे लगा था कि मेरा फोन हमेशा के लिए खो गया है, लेकिन पुलिस की मेहनत के कारण मुझे मेरा फोन वापस मिल गया।
DCP कुलदीप सिंह गुनावत का बयान
DCP गुनावत ने कहा कि यह हमारी प्राथमिकता है कि जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए और उनकी खोई हुई चीजों को जल्द से जल्द वापस किया जाए। इस अभियान की सफलता में मेरी टीम की मेहनत और तकनीकी दक्षता का अहम योगदान है। हमारा उद्देश्य जनता का भरोसा बनाए रखना है। DCP गुनावत ने लोगों से अपील की कि वे अपने मोबाइल का IMEI नंबर हमेशा सुरक्षित रखें और मोबाइल खोने की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इससे पुलिस को मोबाइल को ट्रेस करने में मदद मिलती है और खोए हुए मोबाइलों को जल्द वापस किया जा सकता है।
Also Read
16 Jan 2025 09:10 PM
महाकुंभ में 11 से 16 जनवरी के बीच केवल 6 दिनों में ही 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। गुरुवार को ही 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया... और पढ़ें