यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) के अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी है। यह आंदोलन हर दिन और भी उग्र होता जा रहा है। छात्रों ने इलाहाबाद में लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग तोड़ दी...
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला : यूपीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर बोले - आंदोलन तन से नहीं, मन से लड़े जाते हैं...
Nov 14, 2024 13:55
Nov 14, 2024 13:55
यह बोले अखिलेश यादव
इस पूरे घटनाक्रम पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर सरकार यह सोचती है कि वह अपनी ताकत से आंदोलन को दबा देगी तो यह उसकी "महा भूल" होगी। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि "भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताक़त दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके।
जुड़ेंगे तो जीतेंगे
इसके बाद अखिलेश यादव ने आंदोलन को लेकर अपना नजरिया रखा और कहा कि, "आंदोलन तन से नहीं, मन से लड़े जाते हैं। और अभी तक वो कोई ताकत नहीं आई जो मन को हिरासत में ले सके।" साथ ही उन्होंने आंदोलनकारियों को संदेश देते हुए लिखा, "जुड़ेंगे तो जीतेंगे!"
युवाओं के सामने बेनकाब हो चुकी है भाजपा
अखिलेश ने आगे कहा कि "देश-प्रदेश चलाने के लिए जो प्रतिभावान युवा IAS/PCS या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थी बनते हैं, उनमें इतनी समझ होती है कि वे यह आसानी से समझ सकें कि असल में इस खेल के पीछे कौन है। भाजपा का 'नौकरी विरोधी' चेहरा अब युवाओं के सामने बेनकाब हो चुका है। भाजपा को अब यह नाटक करना बंद कर देना चाहिए और युवाओं के भविष्य से भ्रष्टाचार को दूर रखना चाहिए।
मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन
यूपीपीएससी के अभ्यर्थियों का आंदोलन आज चौथे दिन भी जारी है। गुरुवार सुबह छात्रों का आंदोलन और भी उग्र हो गया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग सादे वर्दी में आए और आंदोलनकारियों को हटाने की कोशिश की जिसके बाद छात्रों ने विरोध किया और पुलिस के बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए लोक सेवा आयोग के गेट तक पहुंचने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस उनके आगे पूरी तरह से बेबस नजर आई। प्रदर्शनकारी छात्र और छात्राओं का कहना है कि उनका यह आंदोलन केवल अपने हक के लिए है, जो लंबे समय से दबा हुआ है। उनका आरोप है कि यूपीपीएससी द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं में हुए गड़बड़ियों और चयन प्रक्रिया में सुधार की मांग की जा रही है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
Also Read
14 Nov 2024 09:27 PM
प्रतियोगी छात्र दीपक सिंह ने बताया कि यह फैसला सही समय पर लिया गया है और मुख्यमंत्री ने छात्रों के हित में एक बार फिर अपने संवेदनशील दृष्टिकोण का परिचय दिया है। उनका कहना था कि इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और वे परीक्षा की तैयारी में निश्चिंतता महसूस करेंगे। और पढ़ें