नैनी थाने की पुलिस और एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर तीन अभियुक्तों दीपचन्द्र, आमिर खान और शाहरूख खान को इन्दलपुर कब्रिस्तान के पास थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया।
नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार : शौक पूरा करने के लिए बेचते थे जहरीले इंजेक्शन, पुलिस कर रही पूछताछ
Oct 18, 2024 17:48
Oct 18, 2024 17:48
मुखबिर की सूचना पर तीन गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैनी थाने की पुलिस और एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर तीन अभियुक्तों दीपचन्द्र, आमिर खान और शाहरूख खान को इन्दलपुर कब्रिस्तान के पास थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद वस्तुएं एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नैनी में मुकदमा पंजीकृत करने का आधार बनीं।
नशे के इंजेक्शन का कारोबार
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने खर्च और महंगे शौक पूरे करने के लिए इन इंजेक्शनों को नशा करने वाले व्यक्तियों को अधिक दाम पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं। उनके लिए यही जीविका का साधन है। बरामद किए गए रुपये और नशीली दवाएं भी इसी बिक्री से प्राप्त हुई हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है कि इन्हें दवा और इंजेक्शन कौन मुहैया करता था।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें