प्रयागराज से अब वैष्णो देवी कटरा तक : 5 सितंबर से शुरू हुई नई ट्रेन, जानिए रूट और समय सारणी

5 सितंबर से शुरू हुई नई ट्रेन, जानिए रूट और समय सारणी
UPT | ट्रेन को हरी झंडी दिखाते एडीआरएम,सांसद और विधायक

Sep 05, 2024 14:07

प्रयागराज से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं थी। पहले यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेनें संचालित हो रही थीं। अब, 5 सितंबर से जम्मू मेल की सेवा माता वैष्णो देवी कटरा तक भी शुरू ...

Sep 05, 2024 14:07

Prayagraj News : प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन से वैष्णो देवी कटरा के लिए नई सीधी ट्रेन की शुरुआत आज से हो गई है। इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्य फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और प्रयागराज मेयर गणेश केसरवानी ने किया। यह ट्रेन सुबह 10:35 बजे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और अगले दिन सुबह 9:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

दो महीने पहले मिली थी स्वीकृति
इसके पहले प्रयागराज से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं थी। पहले यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेनें संचालित हो रही थीं। अब, 5 सितंबर से जम्मू मेल की सेवा माता वैष्णो देवी कटरा तक भी शुरू हो गई है। दो महीने पहले रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के सूबेदारगंज तक विस्तार की स्वीकृति दी थी और रेलवे ने इस ट्रेन को 5 सितंबर से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलाने की घोषणा की थी।

इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
शनिवार को नई ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई थी। यह ट्रेन सुबह 10:35 बजे सूबेदारगंज स्टेशन से रवाना होगी। दिल्ली के बीच ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला, अलीगढ़ जैसे रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। शाम 7:50 बजे यह जम्मू मेल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद 15 मिनट के ठहराव के बाद रात 8:10 बजे जम्मू मेल माता वैष्णो देवी कटरा के लिए प्रस्थान करेगी। 

जानिए क्या है ट्रेन नंबर?
दिल्ली के बाद ट्रेन के ठहराव सब्जी मंडी, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना जंक्शन, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, हीरानगर, जम्मू तवी और मेजर कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर होगा। 5 सितंबर से शुरू हुई इस ट्रेन का नंबर अगले वर्ष 5 जनवरी से बदल जाएगा और सूबेदारगंज से इसका नया नंबर 20433 और वापसी में 20434 होगा। वर्तमान में इसका नंबर 14033 सूबेदारगंज और 14034 माता वैष्णो देवी कटरा से है।

Also Read

लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे, सोते समय पड़ा दिल का दौरा

15 Sep 2024 04:57 PM

प्रयागराज चलती बस में इंस्पेक्टर की मौत : लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे, सोते समय पड़ा दिल का दौरा

लखनऊ से प्रयागराज जाते समय चलती बस में हार्ट अटैक से इंस्पेक्टर की मौत हो गई। उन्हें एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुराग शर्मा 2013 बैच के इंस्पेक्टर थे। और पढ़ें