महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं को बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलेगा। मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी) और बसंत पंचमी (3 फरवरी) जैसे महत्वपूर्ण पर्वों पर श्रद्धालुओं को मंदिर...
महाकुंभ : इन खास दिनों पर बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, ऐसे होंगे संकटमोचन के दर्शन
Jan 13, 2025 13:06
Jan 13, 2025 13:06
तीन प्रमुख पर्वों पर प्रवेश पर रोक
इन पर्वों पर मंदिर के भीतर अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर प्रबंध समिति ने यह फैसला लिया है। श्रद्धालु इन पर्वों पर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके बजाय उन्हें बाहर से ही शिखर दर्शन करने की अनुमति होगी। जहां वे हनुमान जी का ध्यान कर सकते हैं और मंदिर के शिखर को देख सकते हैं। महंत बलबीर गिरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मंदिर के भीतर केवल अनुष्ठान किए जाएंगे, लेकिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को बाहर से ही संतुष्ट रहना होगा।
अन्य स्नान पर्वों पर दर्शन की सुविधा
मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अलावा अन्य प्रमुख स्नान पर्व जैसे पौष पूर्णिमा और सामान्य दिनों पर दर्शन की व्यवस्था यथावत रहेगी। डीआईजी मेला, वैभव कृष्ण ने भी पुष्टि की कि इन प्रमुख पर्वों पर श्रद्धालुओं को मंदिर कॉरिडोर के भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी।
अक्षयवट दर्शन पर पहले ही रोक
सुरक्षा कारणों से अक्षयवट दर्शन पर पहले ही रोक लगा दी गई है और यह व्यवस्था इन प्रमुख स्नान पर्वों पर लागू रहेगी। इस फैसले से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के समय और दर्शन की प्रक्रिया में बदलाव का सामना करना पड़ेगा, लेकिन यह कदम उनकी सुरक्षा और व्यवस्था को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है।
Also Read
13 Jan 2025 02:33 PM
देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही अमेरिका, रूस, जर्मनी, इटली, इक्वाडोर समेत तमाम देशों के लोग सनातन संस्कृति से अभिभूत नजर आए। सभी ने संगम में डुबकी... और पढ़ें