क्या आपको पता है कि जब करोड़ों लोग कुंभ मेला में पवित्र स्नान के लिए गंगा में डुबकी लगाते हैं, तो इसी समय शेयर बाजार यानी सेंसेक्स भी गिरावट का सामना करता है...
कुंभ मेला और सेंसेक्स : श्रद्धालुओं के साथ शेयर बाजार भी गहरे पानी में लगाता है डुबकी,जानें क्या है यह अजीब सा कनेक्शन?
Jan 13, 2025 15:18
Jan 13, 2025 15:18
कुंभ मेला और सेंसेक्स में गिरावट का कनेक्शन
जब भी कुंभ मेला होता है तो लाखों श्रद्धालु गंगा और अन्य नदियों में पवित्र स्नान करने के लिए आते हैं। इस दौरान लोग अपने पापों से मुक्त होने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसी समय शेयर बाजार भी गहरे पानी में डुबकी लगा देता है? पिछले दो दशकों में हर कुंभ मेला के दौरान सेंसेक्स में औसतन 3.42% की गिरावट आई है।
जानिए क्यों गिरता है सेंसेक्स
यह सवाल बहुतों के मन में आता है कि आखिर कुंभ मेला और शेयर बाजार में गिरावट का क्या रिश्ता हो सकता है? दरअसल जब लाखों लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं, तो कुछ सामाजिक और आर्थिक बदलाव आते हैं। इस दौरान लोग अपने खर्च करने के तरीके में बदलाव करते हैं और कुछ सेक्टरों में कामकाजी गतिविधियां धीमी हो जाती हैं। इस सबका असर शेयर बाजार पर भी पड़ता है। सैमको सिक्योरिटीज ने अपने अध्ययन में पाया कि कुंभ मेलों के दौरान सेंसेक्स में गिरावट का यह पैटर्न हर बार नजर आता है। जैसे 2013 में कुंभ मेला हुआ था, उस समय सेंसेक्स में 8.29% की गिरावट आई थी। इसी तरह अर्द्धकुंभ 2019 में भी सेंसेक्स गिरकर 4.16% नीचे चला गया।
क्या बृहस्पति ग्रह भी है इसका कारण?
अगर आपको लगता है कि यह सब महज संयोग है, तो एक और दिलचस्प कारण हो सकता है। कुंभ मेला और बृहस्पति ग्रह के 12 साल के चक्र का आपस में एक गहरा कनेक्शन है। बृहस्पति का असर मानव व्यवहार और निवेशक के मनोविज्ञान पर भी पड़ता है। जब कुंभ मेला और बृहस्पति का चक्र मेल खाते हैं, तो निवेशक बाजार में ज्यादा सतर्क हो जाते हैं, और इसी वजह से शेयर बाजार में गिरावट आती है।
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का सोच रहे हैं तो इस समय आपको अपनी रणनीति पर ध्यान देना होगा। हालांकि यह गिरावट अस्थायी हो सकती है, लेकिन आपको सतर्क रहते हुए ही निवेश करना चाहिए। लंबी अवधि के निवेशक इस दौरान सस्ते स्टॉक्स खरीदने का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन शॉर्ट टर्म निवेशकों को जोखिम से बचने के लिए थोड़ा रुककर निर्णय लेना चाहिए।
Also Read
13 Jan 2025 07:00 PM
महाकुंभ मेले के दौरान दो दिनों में 11 लोगों को दिल का दौरा पड़ा। इनमें से 6 मरीजों को केंद्रीय अस्पताल परेड मैदान लाया गया, जबकि 5 मरीज सेक्टर-20 के सब सेंटर हॉस्पिटल पहुंचे। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें... और पढ़ें