सोमवार तड़के थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 80 स्थित बी 79 में प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। फायर बिग्रेड को सूचना मिलते ही तुरंत कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग कंपनी में लगी आग : चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू, फायर ब्रिगेड ने बचाई कई जानें
Jan 13, 2025 15:08
Jan 13, 2025 15:08
20 गाड़ियों की मदद से बुझी आग
सोमवार तड़के थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 80 स्थित बी 79 में प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। फायर बिग्रेड को सूचना मिलते ही तुरंत कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि घंटों की मशक्कत के बाद ही इस पर काबू पाया जा सका। मौके पर मौजूद करीब 20 गाड़ियों की मदद से से साढ़े चार घंटे में आग बुझाई गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री में कुछ लोग फंस गए थे। लोगों की चीख-पुकार सुनकर फायर बिग्रेड के जवान मौके पर पहुंचे और जान पर खेलकर उन्हें बाहर निकाला।
नोएडा : आग ने मचाया कोहराम,फायर ब्रिगेड के जवान बने फरिश्ते। कपड़ा फैक्ट्री में फंसे कई लोग सुरक्षित निकाले गए।@noidapolice @fireserviceup @cfonoida #fire pic.twitter.com/FwzmF9CnpU
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 13, 2025
आग से नहीं हुई जनहानि
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। शार्ट सर्किट से आग लगने से की आशंका है। उन्होंने बताया जा कि आग पर साढ़े चार घंटे में काबू पाया गया है। आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग से लाखों रुपये के प्लास्टिक के थैले जलकर राख हो गया। फायर एनओसी की जांच की जा रही है।
Also Read
13 Jan 2025 09:42 PM
पंजाबी समाज के लोगों ने 'सुंदर मुंदरिये होए तेरा कौन बेचारा हो...' गाना गाकर लोहड़ी मनाईं। मेरठ में रात में पंजाबी बाहुल्य इलाकों में अलाव जलाकर मूंगफली और रेवड़ियां बांटी गई। और पढ़ें